Real Horror Story

Top 5 Best Real Horror Story in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहली भूतिया कहानी / First Real Horror Story

Real Horror Story

यह Real Horror Story मेरे नाना की है उन दिनों नाना जवान थे और उनकी नई नई शादी हुई थी और शादी के बाद नाना पहली बार अपने ससुराल जा रहे थे उस गांव का नाम मुरलीपुर है जहां उनको जाना था नाना जी को वैसे तो दिन में ही निकलना था लेकिन किसी वजह से उनको निकलते निकलते शाम हो गई अंधेरा भी होने लगा था फिर पैदल चलते चलते जब तक नाना अपने ससुराल मतलब मुरलीपुर पहुंचे तब तक रात भी हो गई थी उस गांव से कुछ दूर पहले ही एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ पड़ता था तो नाना जब उस पीपल के पेड़ के पास से गुजर रहे थे तो उनको एक आदमी उस पेड़ पर लटका दिखाई दिया और वह वैसे ही लटके लटके धीरे-धीरे पेड़ से नीचे आ रहा था नाना जी वैसे तो बहुत बहादुर हैं लेकिन रात के टाइम यूं सुनसान रास्ते पर उस आदमी को पेड़ पर लटका देख नाना को डर लगने लगा वह जानते थे कि उस पेड़ के पास पहुंचते ही पेड़ पर लटका व आदमी उनके ऊपर झपट पड़ेगा |

लेकिन वह पीछे भी नहीं मुड़ पा रहे थे और तभी पीछे से उन्हें एक आवाज आई डर मत तू आगे बढ़ मैं तेरे साथ हूं किसी ने पीछे से उनको आवाज लगाकर कहा वह एक भारी सी आवाज थी आवाज सुनके नाना जी को थोड़ी हिम्मत आई तो वह उस पेड़ को पार करने लगे नाना जैसे जैसे उस पेड़ के पास जा रहे थे तो वह आदमी उतना ही नीचे आता जा रहा था लेकिन नाना जी को वह आवाज बार-बार उनके कानों में सुनाई दिए जा रही थी कि तू डर मत फिर किसी तरह नाना ने उस पेड़ को पार किया और अपने ससुर के घर पहुंचे घर पहुंच के उन्होंने यह बात उन सबको बताई तो उनकी सास ने बताया कि बहुत टाइम पहले उस पेड़ पर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी उस किसान के ऊपर जमींदारों का बहुत सारा कर्जा था और वह लोग आए दिन उसको परेशान करते थे |

इसलिए उसने आत्महत्या कर ली इस घटना के बाद से गांव के लोग दोपहर के समय और रात के समय उस पेड़ के पास से निकलने में डरते हैं फिर अगले दिन नाना जब अपने घर वापस आए तो उन्होंने सारी बात अपनी मां को भी बताई उस आवाज के बारे में भी बताया जो उनको सुनाई दी थी तो उनकी मां ने बताया कि असल में वह तुम्हारा ही बड़ा भाई था जिसकी 13 साल की उम्र में डेथ हो गई थी तब तुम बहुत छोटे थे नानी ने बताया कि उसने ही वहां आकर तुम्हारी जान बचाई थी क्योंकि जिस रात नाना के साथ यह सब हुआ था उसी रात नाना की मां के सपने में नाना के वह बड़े भाई आए थे और उनके घर में ही घूम रहे थे नानी ने उनसे पूछा कि क्या हुआ तुम यहां क्यों आए हो तो वह बोले कि मैं सोहन लाल को ढूंढ रहा हूं सोहन लाल मेरे नाना का नाम था वह बोले कि सोहन लाल की जान को खतरा है मैं उसी के लिए यहां आया हूं यह बात सुनकर नाना बहुत इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने भाई को धन्यवाद किया उनकी जान बचाने के लिए |

दूसरी भूतिया कहानी / Second Real Horror Story

Real Horror Story

यह Real Horror Story मेरे और मेरी टीम के साथ हुआ था मैं एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर हूं और लोगों को जादू टोने और बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाता हूं तो हुआ यूं कि एक रात 12:45 पे मुझे एक कॉल आई उन्होंने कहा कि अजय सर आप जल्दी से हॉस्पिटल आ जाओ हमारे यहां एक सरकारी हॉस्पिटल है मैं जल्दी से वहां पहुंचा तो पता चला कि वहां एक 26 साल की लड़की एडमिट थी और वह जोर-जोर से चीखे जा रही थी फिर मैंने उस लड़की के पास जाके अपने तरीके से चेक किया तो पता चला कि उसके ऊपर एक नहीं बल्कि पांच आत्माओं का कब्जा था जो उसके घर के पीछे ही रहती थी लेकिन हमारी बहुत कोशिशों के बाद भी हम उन आत्माओं पर काबू नहीं कर पा रहे थे |

लेकिन वह कहते हैं ना जब उसकी चलती है तो किसी की नहीं चलती और तब वही हुआ वह लड़की अपने आप हवा में 5 फीट ऊपर तक उड़ रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे उसके पीछे से कोई बहुत तेज रोशनी आ रही हो हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे थे तभी वहां से एक आवाज आती है कि जिस शमशान काली को तू अपने साथ लाया है ना उसी की वजह से हम जा रहे हैं नहीं तो इसके और भाई बहनों की तरह इसको भी अपने साथ ले जाते मैंने बस इतना ही सुना था कि वह लड़की एकदम से बेहोश हो गई फिर सुबह जब उसको होश आया तो वह बिल्कुल ठीक हो चुकी थी मैं आप सबसे यह कहना चाह हूं कि इस दुनिया में बहुत कुछ है जो हमारी नजरों से परे है आप सब हमेशा इन चीजों से सावधान रहे और इन चीजों को इग्नोर ना करें |

तीसरी भूतिया कहानी / Third Real Horror Story

Real Horror Story

आज मैं आपको एक Real Horror Story बताने जा रहा हूं जो मुझे मेरे दादा जी ने बताई थी यह बहुत साल पहले की बात है जब गांव के लोग मकई की खेती करते थे खेती करने के लिए उनको एक पहाड़ से होते हुए दूसरे पहाड़ पर जाना होता था मेरे दादा भी मकई की खेती के लिए पहाड़ों पर जाते थे कई बार रात में वापस आते हुए उन्हें काफी देर भी हो जाती थी तो ऐसे ही एक दिन मेरे दादाजी पहाड़ पर खेती के लिए गए हुए थे और वापस आते-आते उनको बहुत देर हो गई उन दिनों मोबाइल फोन या टॉर्च लाइट भी नहीं होती थी इसीलिए दादाजी मशाल जलाकर अंधेरे रास्ते से अपने गांव आ रहे थे इस बीच रास्ते में एक झरना पड़ता था |

चलते चलते दादाजी को प्यास भी लगने लगी थी तो उन्होंने सोचा कि यहां रुक के इस झरने से पानी पी लेता हूं वह झरने की तरफ बढ़ने लगे लेकिन तभी उनको किसी हिरण के हाउल करने की आवाज सुनाई दी तो दादा हिरण को देखने के लिए अंदर जंगल की तरफ जाने लगे अब वह जंगल में कुछ ही दूर गए थे कि उनको एक बहुत ही लंबी काली सी औरत खड़ी दिखाई दी वह बीच जंगल में दूसरी तरफ मुंह करके खड़ी थी दादाजी समझ गए कि पक्का कुछ गड़बड़ है इतनी देर रात यहां बीच जंगल में कोई औरत नहीं आ सकती ऊपर से वह बहुत लंबी भी थी दादाजी जानते थे कि यह पक्का कोई छलावा है वह बिना कुछ बोले भगवान का नाम लेते हुए उसी वक्त वहां से भाग निकले घर पहुंच के उन्होंने सबको यह बात बताई अगले दिन दादा जी को बहुत तेज बुखार भी आ गया था लेकिन एक हफ्ते बाद दादा ठीक हो गए |

चौथी भूतिया कहानी / Fourth Real Horror Story

Real Horror Story

यह Real Horror Story अभी कुछ दिन पहले मुझे पता चली थी जब मैं अपने बोर्ड के एग्जाम्स खत्म होने के बाद अपने मामा के घर गई थी मेरे दो मामा है और यह पहली वाली घटना मेरे बड़े मामा के साथ हुई थी यह बहुत साल पहले की बात है तो हुआ ऐसा था कि एक बार बड़े मामा और उनके कुछ दोस्तों ने प्लान बनाया कि वह हॉल में मूवी देखने जाएंगे उन दिनों हमारे यहां के हॉल में सिर्फ संडे को ही फिल्म लगती थी तो मामा और उनके दोस्तों ने डिसाइड किया कि वह संडे रात 12 बजे वाला शो देखने जाएंगे |

और फिर प्लान के हिसाब से वह सब मूवी देखने चले गए मूवी जब खत्म हुई तब तक रात के ढाई बज चुके थे सब अपने अपने घर वापस आने लगे मामा को मिलाकर टोटल चार दोस्त थे अब हुआ यूं कि मामा के जो बाकी तीन दोस्त थे उनके घर रास्ते में ही पड़ते थे मामा ही थे जिनका घर सबसे दूर था धीरे-धीरे उनके तीनों दोस्त एक एक करके अपने अपने घर चले गए अब मामा अकेले ही अपने घर पैदल पैदल चलते हुए जा रहे थे रास्ते में एक बड़ा सा कब्रिस्तान पड़ता था और मामा उसी कब्रस्तान के साथ वाली रोड से निकल रहे थे अब वो कुछ ही दूर गए थे कि उनको ऐसा महसूस हुआ कि जैसे किसी के पायल बजने की आवाज आ रही है |

लेकिन मामा जैसे ही रुकते वह आवाज भी बंद हो जाती और वह जैसे ही चलते वह आवाज भी फिर से आने लगती लेकिन मामा शुरू से ही हनुमान जी की भक्ति करते आए हैं इसलिए उन्होंने हनुमान जी को याद किया और चलते रहे वह जानबूझ के कब्रिस्तान की तरफ नहीं देख रहे थे लेकिन तभी उनको ऐसा लगा जैसे किसी ने उनको पीछे से आवाज दी हो लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा बस सीधा चलते रहे वह कब्रिस्तान की तरफ देख तो नहीं रहे थे लेकिन उनको नजर के कोने से साइड में कब्रिस्तान के साथ लगे पेड़ों में कुछ हिलता हुआ दिखाई दे रहा था ऐसा लग रहा था जैसे पेड़ के ऊपर कोई बैठा है और उसके पैर नीचे लटक रहे हैं |

लेकिन मामा ने उस तरफ नहीं देखा बस मन ही मन हनुमान चालीसा पढ रहे और आगे जाते रहे मामा को डर भी बहुत लग रहा था वह पसीना पसीना हो चुके थे फिर किसी तरह उन्होंने तेज तेज चलते हुए वह कब्रिस्तान पार किया और आगे निकल गए इसके बाद उनको पीछे से वह आवाज भी आना बंद हो गई थोड़ी देर बाद ही मामा अपने घर पहुंच गए और यह सब अपने घर वालों को बताया मेरी नानी बहुत पूजा पाठ करती थी उन्होंने मामा को एक भगवान का ताबीज दिया और उनके हाथ में एक धागा बांधा इसके बाद मामा बिल्कुल ठीक हो गए |

पांचवी भूतिया कहानी / Fifth Real Horror Story

Real Horror Story

यह Real Horror Story जो मैं बता रहा हूं यह सब मेरी मौसी ने मुझे बताया था तो हुआ ऐसा था कि मेरी मौसी एक गांव में रहती हैं और यह करीब 5 साल पहले की बात है जब उनकी सबसे बड़ी वाली बेटी की शादी होनी थी तो शादी से पहले आसपास की सब औरतें उनके घर में आके देर रात तक डांस करती थी तो एक रात ऐसा हुआ कि रात के टाइम सब औरतें उनके यहां डांस कर रही थी तो उनकी छोटी बहन को टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हुई तो वह बिना किसी को बताए उनके घर के पीछे एक खाली जगह की तरफ चली गई |

वहां एक ऊंची सी बाउंड्री बनी थी तो वह जैसे ही टॉयलेट करके वहां से उठने लगी उन्होंने देखा कि उस दीवार पर दो लंबे-लंबे पैर लटक रहे थे वो दोनों पैर उल्टे थे और वह जो कोई भी था वहां बैठा अपने पैर हिला रहा था यह देखते ही वो बुरी तरह डर तो गई लेकिन वो चिल्लाई नहीं क्योंकि वो भी गांव में ही रहती थी और वह जानती थी कि ऐसी चीजों को देख के बस अनदेखा कर देना चाहिए फिर वो घर आ गई लेकिन उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई लेकिन फिर अगले दिन जब वह सो के उठी तो उनकी तबीयत खराब हो गई तब उन्होंने यह बात मेरी मौसी को बताई तो मौसी उनको एक ओझा के पास लेकर गई ओझा ने उनके ऊपर झाड़ फूंक किया जिसके बाद वह बिल्कुल ठीक हो गई |

Thank You

Real Horror Story Link :-

Santacruz Horror love Story: प्यार, धोखा और भूत का बदला

1 बूढी औरत और उसके खतरनाक काला जादू | True Real Horror Story

sanublog2020@gmail.com

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सुधीर कुमार है और मैं एक passionate ब्लॉगर हूँ, जो आपको ऐसी कहानियाँ, अनुभव और जानकारी देने में यकीन रखता हूँ जो किसी के ज़िंदगी में सच में घटा हो। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं कोशिश करता हूँ कि आपके दिल और दिमाग दोनों को छू सकूं कभी Horror कहानियों से, तों कभी सच्ची कहानियों से, तों जुड़िए मेरे साथ मेरे ब्लॉग scaryhifear से और पढ़ते रहिये Real Horror story, crime story, और mysterious knowledge एकदम फ्री में |

View all posts by sanublog2020@gmail.com →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *