kundanbagh

The House of Kundanbagh – हैदराबाद की सबसे खौफनाक Horror Story

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में एक ऐसा घर है जहां कोई नहीं रहता लेकिन अगर आप इसके इर्द गिर्द भी भटकोगे तो शायद आप एक मेंटल अस्पताल या मुर्दा घर में पहुँच सकते है ( kundanbagh ) कुन्दनबागकी जो हैदराबाद में स्थित है कहा जाता है कि ये हमारे देश का सबसे हौंटेड हाउस है कई लोगों ने अपना मांसिक संतुलन खोया है, तों कई लोगों ने इस घर की वजह से अपनी जान भी गवाई है चलिए पहले जान लेते हैं कि क्या है कुंदनबाग का इतिहास क्यों ऐसा लोग कहते हैं कि शाम को 6 बजे के बाद इस घर के इर्द गिर्द भी नहीं घूमना चाहिए |

Mumbai Horror Story: Marine Line 1 चुड़ैल और लड़के की कहानी

कुंदन बाग हैदराबाद की एक पॉर्श लोकेलिटी में स्थित था और ऐसा कहा जाता था कि कुंदन बाग में सिर्फ अमीरों के घर हुआ करते थे और वही था ये हौंटेड घर, जिसको आज The House of KundanBagh बुलाया जाता है वही पर एक चोर रहा करता था जिसका नाम था साझित जिसने एक हाफ्ते से कुन्दनबाग के घर पर नजरे लगाए रखी थी वह हर चीज को नोटिस कर रहा था एक हाफ्ते से कि वो लोग कब लाइट आन करते हैं, कब लाइट ऑफ़ करते हैं कब खाना खाते हैं या कब वो लोग गार्डन में टहलने निकलते हैं |

फिर करीब एक हाफ्ते बाद साझीत ने सोचा कि आज मैं इस घर में जाऊँगा और जाके चोरी करके आता हूँ क्यूँकि ये कुंदन बाग में हैं, तों निश्चित ही यहाँ पर बहुत ज़्यादा पैसे मिलेंगे मुझे, किसी तरह वो घर के पीछे की दरवाजे से अंदर चला गया और अन्दर जाते ही साझित को किसी चीज का गन्ध आता है जैसे की कम से कम 5-6 दिनों से कोई मटन सड़ा हुआ पड़ा है एक कमरे में या फिर कोई जानवर मरा हुआ है |

फिर उसने उस कमरे का दरवाजा खोला और उसने सामने देखा तो सामने तीन लोग बिस्तर पे मरे पड़े हुए थे उनका पुरा शरीर सड़ कर फूल गया था डर के मारे साझित ने सब चीजे पुलीस को बता दी पुलीस को पहले लगा की ये सब कुछ साझित ने किया है और यह इन सब से बचने के लिए हमे कोई मनगडन कहानी सुना रा है  लेकिन जब पुलीस ने अपनी छानबीन शुरू की तो उन्हें पता लगा की वाकई में तीन लोगों की मौत हुई है फिर पुलीस ने बॉडी को फॉरेंसिक डिपार्ट्मेंट को दे दी |

कुछ दिनों बाद फॉरेंसिक डिपार्ट्मेंट की रिपोर्ट आई पुलीस को अब तक लग रहा था कि ये जो मौत हुई है ये 5-6 दिन पहले हुई है लेकिन जब रिपोर्ट उन्होंने पढ़ी तो सब के सब शौक रह गए क्योकि रिपोर्ट में लिखा था कि इनकी मौत कम से कम 6 महीने पुरानी है मतलब 6 महीने से इनकी लाश उसी कमरे में पढ़ी हुई थी लेकिन ये कैसे हो सकता है? क्योंकि साझीत ने तो कहा था कि एक हप्ते पहले उसने देखा था कि उस घर की लाइट ऑफ़ और ऑन हो रही थी ये लोग गार्डेन में भी घूम रहे थे घर से आवाजे भी आ रही थी तो ये सब चीज़े पॉसिबल कैसे हो सकती? ये सब चीज़े हुई कैसे?

Greater Noida Flat No. 303 | Delhi Most Real Horror Story

Kundanbagh हैदराबाद की एक Honted House

अब ये कहानी शुरू होती है काफी समय पहले इस घर के ओनर की देथ हो गई थी और ये घर चला गया था उनके बेटे के हाथो में जो कि अमेरीका में रहा करता था और उनका कभी इंडिया में आना जाना नहीं होता था तो उसने इस घर को रेंट पर देना चालू कर दिया लेकिन पता नहीं ऐसा क्या था जो कि जो भी इस घर में आता था रहने के लिए वो 5 – 10 दिन रह पाता था बस और उसके बाद यहां से शिफ्ट करके कहीं दूर चला जाता था आखिर ऐसा क्या है इस घर में जो लोग यहाँ पर रहना नहीं चाहते या फिर क्या है इस घर में जो लोगों को यहाँ पर रहने नहीं देना चाहता |

फिर काफी समय बाद यहाँ पर रहने आई एक बूढी औरत और उनके दो बच्चे यह वही लोग है जिनकी dead bodies मिली थी और यहाँ के आस पास रहने वाले लोगो की माने तो यह लोग काफी weird थे लोकल्स ने देखा था की कभी कभार इनके बच्चो के हाथो में खून होता था तों कभी कभार कोई इनके घर में आधी रात को candles लेके घुमता रहता था अब जब पुलीस ने भी investigation की तो उनको पता लगा कि इनकी मौत जहर पीने के वज़ह से हुई है |

क्योंकि इनके कमरे में खाली phenyl की bottle और बहुत सारे तंतर मंतर के हथियार भी मिली थी उनके कमरे के फर्स पर में तंतर मंतर और जादू टोने वाले patterns भी मिले थे जो कि खून से बनाए गए थे हर एक चीज बहुत अजीब थी लेकिन पुलीस ने कभी इस case को समझने की कोशीश ही नहीं करी और इस case को बस एक suicide case बोल कर case को बन्द कर दिया अगर लोकल्स की माने तों उनका कहना था कि ये लोग 6 महीने से अपने कमरे में मरे हुए है इस बात पर हम believe ही नहीं कर सकते |

क्योंकि हमने कल रात को ही तो इन्हें देखा था उनके garden में कल रात को ही तो हमने उनके गुन-गुनानी की आवाज सुनी थी ये कैसे हो सकता? हर दिन हमने इनको देखा है गाड़ी के पास, इनके खुद के garden में, इनके खुद के घर में, ये चीज हम मान ही नहीं सकते पुलिस को भी काफी हद तक शॉक लग गया था क्योंकि साझीत जिसने चोरी करी थी उसने भी पुलिस को यही कहा था कि हाँ मैंने भी एक हफ्ते से इनके ऊपर नज़र रखी थी कि हाँ ये लोग lights turn off, turn on कर रहे थे और मुझे भी ये लोग garden में टहलते हुए दिखे थे यह कैसे हो सकती है? |

आज तक किसी को नहीं पता चला लेकिन इस घर में एक और incident हुआ था एक इंसान के साथ जो कि आज mental hospital में है ये बात है 2015 की जब कुन्दन बाग के इस घर के पास के ही एक घर में एक माली काम किया करता था और उसका इस घर के आसपास से गुजरना रोज का हो गया था तो उसे आदत भी पड़ गई थी एक बार की बात है जब अशोक कुन्दन बाग के इस घर से गुजर रहा था |

JAMMU Haunted Highway | भूत ड्राईवर |Real Horror Stories 

उसी समय उसने देखा के इस घर के अंदर से कुछ रौशनी आ रही है तभी उसे ऐसा लगा कि शायद इस घर में कुछ नए लोग आए है रहने और शायद से उन्हें इस घर के रहस्य के बारे में कुछ नहीं पता मैं जाता हूँ अंदर और उन्हें सब कुछ बता के आता हूँ वो अंदर गया और जैसे ही वो अंदर गया उसने देखा कि अंदर कोई भी रौशनी नहीं थी उससे काफी अजीब लगा इस बात का वो घर के पहले महले और दूसरे महले तक चला गया।

पूरा घर ढूंढा पर उसे कोई नहीं मिला, फिर उसने बोला कि शायद से अंदर कोई नहीं था, मैं अपने घर चला जाता हूँ और उसके अगले दिन काफी लोगों ने उस माली को ढूंढने की काफी कोशिश की और आखिर में अशोक बेहोश पड़ा मिला इस घर में और तब से अशोक का बोलना बंद है, डर के मारे उसकी आवाज चली गई, और आज वो एक मेंटल अस्पताल में दाखिल है अगर आपको हमारा यह real horror story  अच्छा लगा हो, तो प्लीज फालो कीजिये और अगर आपको एसे ही और सच्ची हॉरर स्टोरी को जानना हैं तो प्लीज कमेंट्स में हमें बता दीज़ें |
                      

Thank You

Mahakumbh 2025: जब माँ के कातिल का पता ने बेटे को चौकाया

ट्रक वाले के साथ हुआ दर्दनाक भूतिया काण्ड | horror story

sanublog2020@gmail.com

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सुधीर कुमार है और मैं एक passionate ब्लॉगर हूँ, जो आपको ऐसी कहानियाँ, अनुभव और जानकारी देने में यकीन रखता हूँ जो किसी के ज़िंदगी में सच में घटा हो। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं कोशिश करता हूँ कि आपके दिल और दिमाग दोनों को छू सकूं कभी Horror कहानियों से, तों कभी सच्ची कहानियों से, तों जुड़िए मेरे साथ मेरे ब्लॉग scaryhifear से और पढ़ते रहिये Real Horror story, crime story, और mysterious knowledge एकदम फ्री में |

View all posts by sanublog2020@gmail.com →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *