horror love story

Jin Ko huva 1 ladki se pyar | Horror Love Story in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की हमारी ये कहानी एक Real Horror Love Story पर आधारित है, दोस्तों आज के समय में अगर 2 अलग-अलग धर्मों के लोगो के बीच में जब प्यार होता है तो उन लोगों को एक साथ होने में बहुत सी अड़चन आती है लेकिन क्या हो अगर प्यार दो अलग दुनिया के लोगों के बीच में हो जाए जी हां दोस्तों कुछ ऐसा ही हमारी आज की स्टोरी है यह सिर्फ एक स्टोरी नहीं बल्कि यह एक सुपर नेचुरल लव स्टोरी है |

इस कहानी को पढ़े :- Taxi Driver Horror Story रात 11:47 पर रोज आती 1 अनजान बुकिंग

किरण और जिन्न से Real Horror Love Story

तो ये स्टोरी है 2013 की जब अमनप्रीत नाम की एक लड़की है जो नीट की तैयारी कर रही थी अमृतसर पंजाब से और ये पीजी में रहती थी उसी पीजी के अंदर एक और लड़की रहती थी जो कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी उसका नाम किरण था किरण ने अमनप्रीत को बताया था कि कैसे उसके साथ अपनी लाइफ में एक इंसिडेंट हुआ था और उसको एक जिन मिला था उसने बताया कि जब वो करीबन 15 साल के आसपास की एज की थी तो वो अपनी बुआ जी के घर पे गई थी बुआ जी उस घर में अकेली रहती थी उनके हस्बैंड की डेथ हो चुकी थी वो बहुत टाइम बाद अपनी बुआ जी के घर पर गई थी बचपन में तो बहुत जाया करती थी उनसे मिला करती थी और आज करीबन सात साल के बाद वो अपनी बुआ जी के घर गई थी वहां पहुंच कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था पुरानी यादे ताजा हो रही थी तो घर के आसपास और भी घर थे उनमें छोटे-छोटे बच्चे थे अब आप जानते हैं लड़कियों को बच्चों के साथ बहुत अट्रेक्शन होता है तो जो बच्चे थे वो करीब 7 साल का था कोई 9 साल का था तो कोई 6 साल का था |

horror love story

तो ये सारे बच्चे किरण के पास आ गए मिलने के लिए और किरण से बोले दीदी चलो हम लोग सब लुकाछुपी खेलते हैं तो उसने कही ठीक है चलो बचपन की यादे ताजा हो जाएगी बच्चों के साथ लुकाछिपी खेलते हैं तो ये सब लोग ने गेम स्टार्ट किया सब लोग जाकर छुप गए तो जो किरण थी वो छुपी घर की जो ऊपर वाला फ्लोर था उसमें एक कमरा था और वो कमरा हमेशा बंद रहता था खैर वो नहीं जानती थी वो तो बहुत दिनों बाद यहां पर आई थी तो वह उस कमरे के अंदर घुस गई कमरा मतलब वैसे लॉक नहीं था बस बंद था तो अंदर जाके छुप गई और यहां पर लोका चिपी का गेम शुरू हो गया अब लुका चिपी का गेम शुरू हो गया बच्चों ने सबको आपस में ढूंढ लिया लेकिन अगर वो किसी को ढूंढ नहीं पाए तो वो थी किरण दीदी जब सारे बच्चे किरण दीदी को ढूंढकर थक गए तो वो पहुंचे उनकी बुआ जी के पास और जाकर उनसे बोला कि हमारे साथ दीदी खेल रही थी और बहुत देर हो गई हम तो दीदी को कहीं ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं |

तो उनको चिंता हुई कि यार भाई की लड़की घर पे आई हुई है एकदम से कहां गायब हो गई तो उन्होंने उसको ढूंढना शुरू किया थक हार कर अल्टीमेटली वो उनकी जो बुवा जी थी वो ऊपर वाले कमरे में पहुंची उनको उम्मीद नहीं थी कि वो वहां चली जाएगी बट फिर भी उन्होंने देखा तो ऊपर का जो गेट था वह बाहर से उसकी कुंदी खूली हुई थी तो वह अंदर गई और अंदर जाकर देखा तो एक बेड था उस बेड के ऊपर किरण सोई हुई थी जैसा किरण ने मनप्रीत को बताया कि वह कमरा वैसे हमेशा बंद था लेकिन जब वो उस कमरे के अंदर गई तो उस कमरे के अंदर एक बहुत ही अलग सी बहुत ही सूद सी खुशबू फैली हुई थी जो कमरा था उसमें कहीं पर भी डस्ट नहीं था लगता है कि रोज उसका कोई सफाई करता है उस पर एक बिस्तर लगा हुआ था जो कि बिल्कुल साफ था ऐसा लग रहा था कमरे को बिल्कुल नया अच्छे से सजाया गया है तो जैसे ही अंदर गई अंदर जाके अचानक खुशबू के साथ-साथ वो बेड पर बैठी और उसको वहीं पर नींद आ गई और जब उसकी बुवा जी ने उसे उठाया तब उठकर वो उनके साथ आई और बुआ जी ने उनको डांटा कि तुम ये ऊपर वाले कमरे में क्यों आई हो तुम्हें पता नहीं ये कमरा बंद रहता है |

तो वह बोलती है मैं तो लुकाछिपी खेल रही थे और खेलते खेलते पता नहीं कब मुझे नींद आ गई तो बुवा बोली चलो ठीक है अब दोबारा ध्यान रखना तो उसने बोला ठीक है बुआ जी और किरण नीचे आ गई अपना नॉर्मल जो खाना पीना था खा पी के सो गई तो सो के वो उठी कुछ भी नहीं था सब कुछ नॉर्मल था ऐसे कुछ भी उनके साथ हुआ फिर नेक्स्ट डे वो अपना काम करके छत के ऊपर उसी कमरे के सामने खुली जगह थी छत पर छत पर खड़े होकर वो अपने बाल सुखा रही थी अगर मैं थोड़ा किरण के बारे मे बताऊ तो उसके बाल बहुत घने और सुंदर थे दिखने में वो अच्छी थी आप बोल सकते हैं कि ओवरऑल वो एक सुंदर लड़की थी ना बहुत ज्यादा कोई ऐसा वाव था लेकिन वो एक बैलेंस्ड तरीके से एक ब्यूटीफुल लड़की थी बहुत शार्प उसके फीचर्स थे और सब कुछ बढ़िया चल रहा था ऐसा कुछ भी नहीं था उस दिन के बाद से लेकिन उस दिन जब वो वहां पर बाल सुखा रही थी अपने बाल बना रही थी तो बाल बनाते बनाते उसे अपने कानों में एक आवाज सुनाई दी किरण |

यह आवाज उसने घूम के देखा तो आवाज उसे उस कमरे की तरफ से ही सुनाई दी थी उसे लगा उसके मन का वहम है एक लड़के की वो आवाज थी उसने उस कमरे की तरफ देखा तो कमरे का दरवाजा अभी बंद था फिर उसे लगा कि हवा चल रही है शायद नीचे से किसी ने उसको आवाज दी है तो दौड़कर वापस से नीचे गए उसने बुआ जी से पूछा कि बुआ जी आपने मुझे आवाज दी क्या उन्होंने बोला कि नहीं तो उसने बोला ठीक है कुछ होगा इतना बोलकर वो अपना बाहर अपने काम से चली गई जो भी आसपास के बच्चे वगैरह थे लोग थे उनसे मिलने के लिए फिर जब वो खेल कूद कर वापस आई अपनी बुआ  जी के पास तो उनकी बुआ जी ने बोला कि बेटा किरण आज तेरे से बहुत अच्छी खुशबू आ रही है उनके पास आई उनके बालों को सुंघा तो उन्होने बोला कि ऐसी ऐसी खुशबू तो मैंने आज तक नहीं सूंगी है मतलब उसकी बॉडी में से इतनी प्यारी खुशबू आ रही थी कि मतलब एक बार आदमी सूंघ ले तो मंत्र मुग्ध हो जाए और इस दिन से एक और चीज होना शुरू हुई किरण को नींद बहुत ज्यादा आना शुरू हो गई |

इस कहानी को पढ़े :- Mumbai Horror Story: Marine Line 1 चुड़ैल और लड़के की कहानी

किरण को सपने में मिला एक लड़का

पहले वो इतना नहीं सोया करती थी पर वो खेल कर आई आके उसने खाना खाया और सीधा अपने कमरे में जाकर वो सो गई अब जैसे ही किरण सोई उसे एक सपना आया सपने मे उसके सामने बहुत ही सुंदर नौजवान लड़का खड़ा था जिसने वाइट कपड़े पहने हुए थे उस लड़के के चेहरे पर एक अजीब सा ग्लो था और वह देखने में उसको इतना अट्रैक्टिव लग रहा था जैसे उससे सुंदर लड़का उसने अपने जीवन में आज तक कभी नहीं देखा है सपने ही सपने में वो उस लड़के के पास जाने लगी और जैसे उसके पास गई वह लड़का एकदम से गायब हो गया उसकी आंख खुली चारों तरफ देखा तो कुछ भी नहीं था लेकिन उसके कमरे में बहुत अच्छी सी खुशबू फैली हुई थी उसे लगा कि शायद वोह सपना ही है वापस सो गई और उसके बाद वापस से अब वो जैसे ही सोती उसको फिर से वही सपना वही लड़का उसे वहां दिख रहा वो फिर से उसके आस पास जाती और एक चीज वो नोटिस कर रही थी कि जो खुशबू उसको कमरे में आ रही थी वही सपने में भी उसको वो खुशबू उस लड़के के पास से आ रही थी |

horror love story

अब यह हर दिन का काम हो गया जब भी किरण सोती चाहे वो दिन हो चाहे वो रात वो लड़का उसे दिखाई देता और धीरे-धीरे उसका उस लड़के की तरफ अट्रैक्शन बढ़ता जा रहा था उसे वो इतना पसंद आ रहा था वो कैसे भी करके उससे बात करना चाहती थी इस चक्कर में अब वो जल्दी सो जाया करती थी दिन में भी वो खेलने नहीं जाती थी सो ही जाया करती थी क्योंकि जब भी वो सोती थी तभी वो उसे लड़का दिखाई देता था और उससे उसको बहुत ही अच्छी फीलिंग आती थी शायद धीरे-धीरे किरण को उस लड़के से प्यार हो गया था और इस तरह से अगले 10 से 15 दिन किरण के गुजर गये थे यह उसकी बुआ जी नोटिस कर रही थी की किरण आजकल बहुत ज्यादा सोती है वो उसके पास आई और उससे बोली बेटा किरण तुम्हारी तबीयत तो ठीक है ना तुम आजकल बहुत ज्यादा सोती हो तब किरण बोलती है नहीं नहीं बुआ जी मैं बिल्कुल ठीक हूं वो तो बस ऐसे ही रेस्ट के दिन है स्कूल नहीं जाना पड़ रहा है इसलिए सोती रहती हूं तो बोला अच्छा ठीक है कोई दिक्कत हो ना तो बेटा मुझे बता देना |

तो वह बोली हां बुआ जी मैं आपको जरूर बता दूंगी अच्छा इधर 10 से 15 दिन वो उस लड़के को देख तो रही थी लेकिन वो उससे बात नहीं कर पा रही थी तो आज किरण ने सोचा कि आज जब उसे वो सपना आएगा तो उस लड़के से बात करने की कोशिश करेगी वापस से सोई उसे फिर से सपना आया और जैसे ही सपना आया उसे वो लड़का दिखाई दिया अभी वो जो लड़का था उसका पीठ किरण की तरफ थी इस बार उसने सपने के अंदर उस लड़के से बोला कि सुनो तुम कौन हो और मैं तुमसे बात करना चाहती हूं उसकी यह आवाज सुनकर वो लड़का उसकी तरफ घूमा और जैसे वो लड़का उसकी तरफ घूमा उसे पहली बार उसका चेहरा दिखाई दिया बहुत ही सुंदर सा वो लड़का था वो लड़का उसके पास आया और सपने में बैठकर दोनों एक दूसरे से बहुत सारी बातें करने लगे जैसे रियल में दो लोग एक दूसरे से बातें करते हैं तो इस तरह से शायद पूरी रात उन्होंने बातें की सुबह जब किरण उठी उसको तेज फीवर था उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और उसके पास से वो जो खुशबू थी वो बहुत ज्यादा आ रही थी |

किरण घर में जहां-जहां जाती वहां वहां पर वह खुशबू पूरी तरह से फैल जाती और यह खुशबू साफ-साफ नोटिस हो रही थी अगर कोई भी घर में आता तो उन्हें बहुत ही अच्छी सी खुशबू वहां पर आती थी बुआ जी को भी खुशबू आ रही थी बट उन्होंने इन चीजों के ऊपर ध्यान नहीं दिया उसकी बुआ जी ने देखा कि किरण की तबीयत ठीक नहीं तो उसे अपने ही गांव के एक डॉक्टर को दिखा के लेकर आई उन्होंने उसको दवाइयां दी कि नॉर्मल फीवर है खेलने कूदने से आ गया होगा उसने दवाई खाके हल्का-फुल्का खाना खाया और वो लेट गई लेट के जैसे ही उसकी आंख लगी वापस से वो लड़का उसके सपनों में आया वो आया तो उसने उससे वापस से बातचीत करना शुरू की किरण ने उससे कहा कि तुम कौन हो तुम कहां से आए हो तुम मुझे बहुत पसंद हो मुझे तुमसे प्यार हो गया और मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं तो वह लड़का जो था उसने कहा कि वह भी उससे बहुत प्यार करता है और हमेशा उसके साथ रहना चाहता है लेकिन उसका घर यहां से बहुत दूर है और अगर वो उसके साथ चली गई तो वह दोबारा अपने मम्मी पापा के पास नहीं आ सकती है |

अब आप तो जानते ही हैं इश्क का बुखार तो उस लड़की ने कहा कि कोई बात नहीं मुझे तुमसे बहुत ज्यादा प्यार है मतलब मैं अब तुमसे दूर नहीं रह सकती हूं और पता नहीं ऐसा क्या अट्रैक्शन है जो मुझे तुम्हारी तरफ खींच रहा है मैं तो बस अब तुम्हारे साथ ही रहना चाहती हूं तो इस तरह से उनके बीच में बातचीत हुई और उस दिन के बाद से किरण की तबीयत धीरे-धीरे और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसको ग्लूकोज वगैरह भी चढ़ना शुरू हो गई थी तो उसकी बुआ जी बहुत परेशान हुई इसको लेकर कि ये बच्ची मेरे पास रहने आई थी और यहां आकर बीमार हो गई तो बुआ जी उसके पास गई और पूछा कि बेटा किरण तू इतना ज्यादा बीमार कैसे हो गई ऐसे तो कुछ हुआ भी नहीं है और तू बस दिन भर सोती रहती है कोई बात है तो मुझे बता सकती है तो उन्होंने जब बार बार पूछा तो किरण बोली कि बुआ जी मैं जब भी सोती हूं ना मुझे एक सपना आता है और उस सपने में मुझे एक बहुत ही सुंदर लड़का दिखता है लड़का इतना सुंदर है कि मैंने आज तक कभी उसके जैसा लड़का नहीं देखा वो रोज मुझसे सपनों में आके बात करता है |

इसे भी पढ़े :- Horror Bhatan Tunnel: 1 Bollywood एक्ट्रेस की आत्मा जो आज भी वहां भटकती है

किरण ने बुआ को बताई बात

हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और मैं उसी से शादी करूंगी बुआ जी को सुनकर थोड़ा अजीब लगा सपने में लड़का आता है तु उससे शादी करेगी तु कैसी बहकी बहकी बातें कर रही है बेटा कहीं बीमार होना ही कही तेरे दिमाग पर तो असर नहीं है तो किरण बोलती है नहीं बुआ जी मैं आपसे सच कह रही हूं उसकी बुआ जी ने इस बात को थोड़ा सीरियस लिया उसका डॉक्टर से तो इलाज चल ही रहा था उन्होंने अपने गांव के अंदर एक बाबा जी थे उनसे बात की और किरण को उसको दिखाने के लिए वहा लेकर गई तो किरण जैसे बाबा जी के पास पहुंची उनके पास बैठी तो बाबा जी ने उससे पूछा क्या तुम उससे रोज मिलती हो कैसे मिली थी तुम उससे और क्या बातें करते हो तुम लोग रोजाना तो किरण ने गुस्से में उसको देखा कि हां मैं उसे रोजाना मिलती हूं तो क्या हो गया, बाबा ने कहा कि तुमने कभी उसको असलियत अपने सामने देखा है तो बोलती नहीं वो हमेशा मेरे सपनों में आता है तो बोलता अगर वो तुम्हारे सपनों में आता है तो तुम उससे शादी कैसे कर सकती हो तो वो बोलती है |

horror love story

मैं नहीं जानती लेकिन उसने मुझसे वादा किया है कि हम दोनों एक दूसरे के साथ शादी करेंगे और हमेशा साथ में रहेंगे तो बाबा जी बोले अच्छा ठीक है बेटा कोई बात नहीं तुम आराम करो वो वहां से उठे इनकी बुआ जी के पास गए और उनको जाकर बोले जो आपकी भतीजी है इसके सपनों में एक जिन्न आता है और वह जिन्न जो है वह इससे प्यार करता है इससे शादी करना चाहता है और यह भी उसको उतना ही चाहती है और वो जिन्न इसको अपनी दुनिया में ले जाना चाहता है उसकी भतीजी बोलती ये सब क्या चल रहा है तो वह बोलते हैं अभी तो सब कुछ ठीक चल रहा है और अगर ऐसे चलता रहा ना तो बहुत जल्द इसकी मौत हो जाएगी क्योंकि अपनी दुनिया में ले जाने के लिए इसको पहले यहां से फ्री करना पड़ेगा यहां से इस दुनिया से इसको बाहर निकालना होगा तो बुआ जी ने कहा मुझे कुछ भी नहीं पता आप इसको ठीक करो यह मेरे भाई की लड़की है यहां छुट्टियां मनाने आई थी अगर इसको कुछ हो गया ना तो मैं किसी को जवाब देने लायक नहीं रहूंगी |

तो बाबा ने कहा कि अब चिंता मत करो मैं आपको एक ताबीज दे रहा हूं ये ताबीज इसको आप पहना दो इसके बाद इसको कोई सपने वपने नहीं आएंगे तो बुआ जी ने ताबीज लिया वो किरण के पास गए उसे बोला कि बेटा ताबीज पहन लो तो बोली कि नहीं बुआ जी मैं ताबीज क्यों पहनूंगी तो बोले कि तुम ताबीज पहन लो फिर तुमको सपने आना बंद हो जाएंगे और तुम्हारी तबीयत ठीक हो जाएगी तो वह बोलती है लेकिन आप ये क्यों चाहते हो कि मेरे सपने बंद हो जाए मैं तो उससे बहुत प्यार करती हूं और मैं उसी से बातचीत करना चाहती हूं वो कौन सा मुझे कोई नुकसान पहुंचा रहा है तो उसकी बुआ जी उससे बोलती है कि बेटा वो तुझे नुकसान ही तो पहुंचा रहा है तभी तो तू बीमार हो रही है तू मेरी बात मान ये ताबीज पहन ले और वो जो तुझसे कह रहा है कि तुझे अपनी दुनिया में ले जाएगा उसकी दुनिया में जाने के लिए तुझे मरना पड़ेगा तुझे मुझसे और अपने मां-बाप से दूर जाना पड़ेगा क्या तू ये चाहती है तो इस तरह से उन्होंने उसको समझाया और समझाने बुझाने के बाद उन्होंने किरण को ताबीज पहना दिया |

ताबीज पहनने के बाद किरण को कोई सपना नहीं आया और अब वो लड़का भी उसको सपने के अंदर दिखना बंद हो गया था उसके शरीर के आसपास से जो भी खुशबू आती थी वो खुशबू आना भी बंद हो गई थी शुरुआत के कुछ दिनों तक किरण बहुत परेशान रही क्योंकि अब उसकी आदत बन चुकी थी उससे बात करना लेकिन क्योंकि बुआ जी उसके ऊपर नजर रखती थी और दूसरा उसको अपनी फैमिली से भी प्यार था तो इस वजह से भी उस ताबीज को उतार नहीं रही थी अब वो भी थोड़ा-थोड़ा यूज टू हो रही थी कि वो उस लड़के से बातचीत ना करें लेकिन आखिर कब तक चार पांच दिन के बाद ही उसकी बहुत इच्छा हुई उससे बात करने मिलने की तो जब अपने रूम में सोने गई तो उसने चुपचाप वो ताबीज उतार दिया और जैसे उसने ताबीज वो उतारा वो ताबीज उतारते उसके पूरे कमरे के अंदर वही खुशबू वापस से फैल गई और सोते ही उसको वापस से सपना आया और फिर से वही लड़का उसके सपने में आकर उसके सामने खड़ा हो गया |

जैसे ही वो लड़का उसने सामने आया वह बोली कि वो अच्छे से जानती है कि वो कौन है लेकिन फिर भी उससे बहुत प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है तो जो जिन्न था उसने भी कहा कि वह भी किरण से बहुत प्यार करता है और वो उसको अपनी दुनिया में ले जाना चाहता है अपने परिवार वालों से मिलवाना चाहता है और इस तरह वापस से इस दोनों का रोजाना बातचीत होने लगी जैसे पहले हुआ करती थी चार पांच दिन के बाद बुआ जी एक दिन ऐसे ही उसको देखने आई किरण को तो उन्होंने उसके हाथ के बाजू में ताबीज नही दिखा तो उन्होंने पूछा ताबीज कहां है तो किरण बोलती है कि ताबीज तो मैंने उतार दिया तो बुआ जी ने उसको बहुत तेज से डांटते हुए बोली कि मैंने तुझे समझाया तो समझ में नहीं आया ये ताबीज तुझे बिल्कुल भी नहीं उतारना था अब बुआ जी को गुस्सा आ चुका था उन्होने बोला कि अब तू एक काम कर तू अपने घर जा वो दोबारा बाबा के पास गई उन्होंने वो ताबीज लिया और उसको उसके मम्मी पापा को बुलाकर उनके साथ भेज दिया और उनको सब कुछ समझा दिया कि ऐसी ऐसी बात हुई है ये ताबीज इसको पहना के रखना है |

इसे भी पढ़े :- TOMINO’S HELL POEM एक भूटिया कविता जिसने ली बहुत से लोगो की जान

किरण को मिला मुक्ति

उसके बाद अगले दो-तीन साल तक उसे वो ताबीज पहने रखा ये उसको नहीं उतारती थी और धीरे-धीरे वो उस लड़के को भूल सी गई थी अब उसका अपनी फैमिली से अटैचमेंट ज्यादा हो गया था फैमिली भी उसको अपने साथ में रखती थी फिर एक बार की बात है कि इसकी कजिन की शादी थी और वह अपने कजिन की शादी में तैयार होते टाइम पता नहीं कैसे उसे कपड़े पहने के बाद ऐसा लगा कि यार ये ताबीज बाजू पर अच्छा नहीं लग रहा है और वह ताबीज बाजू से उतार दिया शादी वगैरह उसने अटेंड की रात को आके सोई और सोते ही उसको वापस से वही सपना आया और सपने में वापस से वो लड़का उसके सामने आया इस बार ये सपनों में ऐसे मिले जैसे कई जन्मों के बिछड़े हुए हो दोनों बस आपस में मिलकर रो रहे थे बातचीत कर रहे थे और उस लड़के ने उससे कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और मैं चाहता हूं कि तुम मेरे साथ मेरी दुनिया में चलो तो यहां पर किरण ने कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं जा सकती मुझे अब अपने मां-बाप के पास ही रहना है मैं उनको छोड़कर तुम्हारे साथ नहीं जा सकती हूं |

तो उस लड़के ने कहा ठीक है मैं तुम्हारी बात समझ सकता हूं जैसे मैं अपने मां-बाप को छोड़ के नहीं आ सकता तुम भी अपने मां बाप को छोड़ के नहीं जा सकती हो मैं हमेशा के लिए यहां से जा रहा हूं लेकिन मैं तुम्हें अपनी एक निशानी देकर जा रहा हूं तुम्हारी एक निशानी अपने साथ लेकर जा रहा हूं इसके बाद वो सपना गायब सपना खत्म हो गया वो उठी तो उसने देखा उसके हाथ का जो तावीज था जो उसने रखा हुआ था खोल के वो वहां से गायब था और उसके पास में उसके बेड के पास में एक मोतियों की माला पड़ी हुई थी वह मोतियों की माला आज तक भी उस लड़की ने अपने साथ संभाल के रखी हुई है और इस तरह से इस दिन के बाद दोबारा कभी इस लड़की को उस लड़के का सपना नहीं आया और तब के बाद उसने कभी कोई ताबीज भी नहीं बांधा है बस उसको वह याद है आज अपनी नॉर्मल जिंदगी जी रही है और अपना जो भी काम है उसको कर रही है तो इस तरह से सिर्फ और सिर्फ सपनों के थ्रू इन दोनों का कांटेक्ट हुआ उस रूम से जिसमें जाकर वो सो गई थी |

उस रूम की बैक स्टोरी क्या है वो भी हमें नहीं पता है लेकिन क्यों उस रूम से ही ये चीज ट्रिगर हुई थी वो रूम था या वो कोई एक वार्म होल था जिसके थ्रू वो इंटर डाइमेंशन के अंदर कनेक्ट होता था हम में से कोई नहीं जानता है क्या यह लड़के का सपनों में आना उस लड़के का मेयर इल्यूजन था या फिर वाकई में एक जिन उसके सपनों में आता था और सपनों में आकर उससे मिलता था और वह जिन्न इस लड़की से प्यार कर बैठा था आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और कहानी अच्छी लगी हो तो लाइक भी जरूर करे |

Thank You

कुछ Real Horror stories :-

The House of Kundanbagh – हैदराबाद की सबसे खौफनाक Horror Story

Greater Noida Flat No. 303 | Delhi Most Real Horror Story

kanpur की 1 भूतिया प्राइमरी स्कूल | Real Horror Story Kanpur

sanublog2020@gmail.com

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सुधीर कुमार है और मैं एक passionate ब्लॉगर हूँ, जो आपको ऐसी कहानियाँ, अनुभव और जानकारी देने में यकीन रखता हूँ जो किसी के ज़िंदगी में सच में घटा हो। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं कोशिश करता हूँ कि आपके दिल और दिमाग दोनों को छू सकूं कभी Horror कहानियों से, तों कभी सच्ची कहानियों से, तों जुड़िए मेरे साथ मेरे ब्लॉग scaryhifear से और पढ़ते रहिये Real Horror story, crime story, और mysterious knowledge एकदम फ्री में |

View all posts by sanublog2020@gmail.com →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *