दोस्तों आज की हमारी ये कहानी दिल्ली के Greator Noida में स्थित एक बिल्डिंग के flat no. 303 की है इस कहानी में आपको पता चलेगा की मनुष्य अपने पैसन के लिये किस हद तक गुजर सकता है इस कहनी को पढने के बाद आपको यकीं हो जायेगा की जैसे हमारी पृथ्भूवी पर भगवानहै वैसे ही भूत भी रह रहे है चलिए कहानी में आगे बढ़ते है और आपको बताते है आज की हमारी ये कहानी flat no. 303 .
अंजली एक मेंहनती लड़की जो अभी हाल ही में दिल्ली में नई – नई शिफ्ट हुई थी दरअसल उसकी एक विडियो एडिटर की job थी जो वो पहले इन्दोर में करती थी और ये उसकी पांचवी जगह थी बार बार जॉब के साथ वो अलग अलग जगह चली जाती और वहां का कल्चर, वहां की भाषा, वहां की सब चीज़ों को अच्छे से research करती फिर कुछ महीने जॉब करने के बाद जॉब चेंज कर देती और फिर कहीं और दुसरे शहर में शिफ्ट हो जाती इस बार उसकी जॉब दिल्ली के नोएडा शहर में थी तो अंजली नोएडा के एक फ्लैट में शिफ्ट हो जाती है अंजली के फ़्लैट के सामने वाले फ्लैट के जस्ट सामने एक पानी का मटका मटका था जिससे अंजली को लगा की सामने वाले फ़्लैट में भी कोई रह रहा है जिससे अंजली बहुत खुश थी यह जानकर और उसने मन में ही सोचा चलो सामने वाले तो रहते हैं अब अंजली शिफ्टिंग पूरा होने के बाद अपने फ्लैट में रहने लग जाती है
kanpur की 1 भूतिया प्राइमरी स्कूल | Real Horror Story Kanpur
शिफ्टिंग के करीबन एक-दो दिन बाद की बात है एक दिन अंजली अपने लिए चाय बना रही थी लेकिन चाय बनाने के लिए उसके पास अदरक नहीं था तों अंजली ने सोचा क्यों न सामने वाले फ्लैट के लोगो के पास जाकर मांग लू और फिर बाते भी करना शुरू कर दूँगी यही सब सोचकर वह अपने सामने वाले फ्लैट पर जाती है और डोर बेल बजाना शुरू कर देती है करीबन पांच मिनट तक वो घन्टी बजाते रहती है पर सामने से कोई रिस्पॉंस नहीं आता तों अंजली को लगता है कि शायद हो सकता है कि जो यहां रहता होगा, वो अभी आफिस गया होगा और शायद रात को आएगा
अंजली गयी Flat No. 303 में
अब अंजली के अंदर भी बहुत ज़्यादा क्यूरियोसिटी हो जाती है की मै 5 मिनट्स से घन्टी बजा रहा हु लेकिन कोई आया नही क्या कोई है की नही अन्दर और यही जानने के लिए उसने दरवाजे के लाकर में जो होल था उससे अन्दर की रूम में देखती है औच उसे अन्दर एक परछाई दिखती है तो वह समझ जाती है कि अंदर तो कोई है पर जानबुझ के दरवाजा नहीं खोल रहा है ऐसा भी नहीं था की डोर बेल काम नहीं कर रहा था, बेल काम कर रहा था जो की अंजली को साफ साफ सुनाई दे रहा था अंजली ने डोर बेल एक बार बजाई दो बार बजाई पर दरवाजा ना खुलने पर वापिस अपने रूम में आ गयी और जैसे ही उसने अपना दरवाजा बंद ही करी होगी कि उसे अचानक से सामने वाले फ्लैट के दरवाजे के खुलने की आवाज सुनाई देती है
अंजली सोचती है कि अब उसने मेरे लिए शायद दरवाजा खोला है वह अपने फ्लैट से बाहर आकर देखा तों उसके सामने वाले फ्लैट का दरवाजा सच में खुला था लेकिन उस फ्लैट का सिर्फ दरवाजा ही खुला था लेकिन कोई भी मनुष्य बाहर नही आया था उसे थोडा अजीब लगा की कोई कैसे अपने फ्लैट का दरवाजा ही केवल खोल के छोड़ सकता है और वह उस फ्लैट के अन्दर देखा तों बिल्कुल अंधेरा था कोई लाइट भी नहीं जल रही थी जिससे पूरा कमरा अंधेरे में था अंजली वही बाहर खड़ी होकर करीब एक-दो मिनट तर बुलाती रही उसने हेलो कोई है क्या? ऐसे बुलाकर कई कोशिश की लेकिन किसीका भी कोई रिप्लाई नहीं आया

अब अंजली को भी बड़ा अजीब लगा उसे समझ नहीं आ रहा था लेकिन फिर उसने सोचा की ऐसा भी हो सकता है कि कोई मिलने आया होगा, तो गेट खोल कर चले गई होगी और थोड़ी देर में वापिस आ रही होगी लेकिन कहीं न कहीं अंजली को यह लग रहा था की मेरे लिए तो ये दरवाजा नहीं खोला गया है जो भी यह दरवाजा खोला है ये अपने काम के लिए खोला है अंजली यह सोचकर अपने फ्लैट में मायूस होकर वापिस आ गयी कुछ समय बाद अंजली को फ्लूट बज़ने की आवाज सुनाई दी और साथ ही बहुत से लड़कियों के गाने की भी आवाज़ आ रही थी जैसे लोग किर्तन में गाते हैं ठीक वैसा ही आवाज़े आ रही थी
तो अंजली को समझ नहीं आ रहा था कि इतनी रात को ये आवाजे कैसी आ रही है जब की आज कुछ ऐसा special day भी नहीं था कि नवरात्री हो या कुछ हो, अंजली सोने की कोशिश कर रही थी पर साड़े बारह बज चुके थे और जो आवाज थी वह उसे बहुत तेज सुनाई दे रही थी उसे ऐसा लग रहा था कि जैसे किरतन उसके घर में चल रहा है अंजली हर तरह की कोशिश कर रही थी सोने की लेकिन वह सो ही नही पा रही थी आवाज इतना ज्यादा था की अब उसका सिर दर्द भी करने लगा था लेकिन तभी उसने ध्यान दिया की जो किरतन हो रहा था वह कुछ अलग ही भाषा में हो रहा था कीर्तन जिस भाषा में भी हो रहा था ये अंजली को समझ ही नहीं आ रही थी तो अंजली काफी ज़्यादा परेशान होने के बाद बोली मै जाती हूँ और बोलती हु कम से कम थोडा आवाज तों कम करके कीर्तन करे |
The haunted Aarey Colony: मुम्बई की भूतिया Real horror story
फिर अंजली उस फ्लैट के पास जाकर देखती है तों उस घर का दरवाजा हल्का सा खुला था अब अंजली सोंचती है कि बुलाऊँ की नहीं बुलाऊँ फिर वो घंटी बजाती है पर कोई आता ही नहीं तो वह दरवाजा खोल कर अन्दर चली जाती है और अंदर जाते ही अंजली हैरान हो जाती है क्योंकि घर के अन्दर से कोई आवाज नहीं आ रही थी बस अब केवल किसी के पायल के छन छन की आवाज आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि वहा कोई नाँच रहा है तभी अंजली को ऐसा लगा की पायल की आवाज हॉल से आ रही हो अब अंजली को समझ नही आ रहा था की वह क्या करे, हॉल की तरफ जाये या नही लेकिन फिर वह हाल की तरफ जाती है अंजली के कदम बहुत धीमा हो चुका था वह धीरे धीरे कांपते हुए हॉल की तरफ जाती है |
अंजली को दिखी Flat no. 303 में भूत
हॉल में जैसे ही वह पहुचती है उसे एक औरत दिखाई देती है उस औरत को देखकर अंजली सोचती है की यह औरत कहीं वो पागल तो नहीं है जो इतनी रात को इस गेट-अप में डांस कर रही है और इतने डरावने एक्सप्रेसन के साथ अंजली फिर भी हिम्मत करके उस औरत को दूर से ही बोलती है कि आप ठीक हो आंटी जी, आंटी आप ठीक हो न आंटी आपको सुनाई दे रहे हैं, मैं क्या बोल रही हूँ जैसे ही अंजली ये बोलती है वो औरत एकदम से अपना सर उपर कर देती है उसकी आँखें पूरी तरीके से सफेद थी उसके होंठ पूरी तरीके से काले थे और उसके बाल एकदम सर के आगे मतलब आँखों के पूरे सामने थे बीच में से हलके हलके जब बाल थोड़े से उड़ रहे हैं तो उसके आँखे दिखाई दे रही है औरउसके होंट दिखाई दे रहे हैं और फिर वह औरत जोर जोर से हसने लगती है
अंजली जैसे ही ये सब देखती है वो जोर से चिल्ला देती है और चिल्ला कर वहाँ से भागने की कोशिश करती है वो सीधा उस हॉल से बाहर आ जाती है और उस फ्लैट का मेन गेट खोल कर वो फ्लैट से बाहर आ जाती है और बाहर आते ही वह जोर जोर से चिल्लाने लग जाती है चिल्लाने की आवाज सुनकर उस बिल्डिंग के गार्ड्स भागते हुवे वे अंजली के पास आते हैं अंजली 303 को देखकर बताया उसमे एक चुड़ैल है और ये बताकर लगातार चिल्लाये जा रही थी वो बहुत डर चुकी थी वो गार्डस उसके पास आकर बोलते हैं शायद से आपको वेहम हुवा होगा क्योकि रूम नम्बरर 303 में कोई नहीं रहता इंफेक्ट अभी छोड़ो, उसमें कई सालों से कोई नहीं रहता जेसे ही अंजली ये सुनती है अंजली एकदम शान्त हो जाती है |
JAMMU Haunted Highway | भूत ड्राईवर |Real Horror Stories
फिर बोलती है क्या मतलब है आपका कि जिस रूम में जाकर मैंने एक औरत को नाचते हुवे देखा वहाँ पर कोई नहीं रहता, तुम कह रहे हो कि मैं झूठ बोल रही हूँ तुम कह रहे हो कि ये सब मेरा वेहम है अब जब अंजली इतना बोली तों वो सभी गार्ड्स चुप थे लेकिन उनकी चुप्पी ही उनका जवाब था उनके हाव भाव देख के क्लियर समझ आ रहा था कि वह कुछ छुपा रहे हैं कुछ ऐसा जो बहुत ज्यादा डरावना था कुछ ऐसा जो चाह कर भी शायद किसी को बता नहीं सकते थे अंजली उनकी एकस्प्रेशन से समझ जाती है और वह बोलती है कि आप लोग मुझेसे कुछ छूपा रहे हो आप मुझे बताओ कि क्या सच है क्योंकि मैं यहां रहने आई हूँ अगर कल को मुझे कुछ हुआ तो सारी जिम्मेदारी आपकी लोगो की होगी और अभी जो भी यह सब हुआ है मेरे साथ मैं यह शोशल मीडिया में डाल दूँगी आपकी पूरी सुसाइटी की बाते इस फ्लैट की बाते आपकी बाते हर जगह बताऊगी कि कैसे आप यह सब छुपा रहे हो तो बताओं आखिरकार सच्चाई क्या है |
जिसके बाद उनमें से एक गार्ड जो काफी बूढे थे वो बता देते हैं बोलते हैं बेटा जो तुम सोच रही हो वो सही है दरअसल इस फ्लैट में बहुत पहले एक लड़की रहा करती थी जो की डांसर बनना चाहती थी लेकिन उसकी एज काफी जादा हो चुकी थी उसका पैशन सिर्फ उसके लिए उसका डांस था और कुछ भी नहीं घर में लड़के आते थे उसे देखने के लिए क्योंकि एज जादा थी तो लड़के आते थे शादी के लिए लेकिन फिर भी वो सब को मना कर देती और जिनको हाँ करती उनको पसंद नहीं आता कि उनकी बीवी एक डांसर बनना चाहती है वो डांस के लिए इतनी पैशनेट थी और उसके सपने भी बड़े थे जिसके कारण उसके शादी नहीं हो रही थी और उसके घरवाले उससे काफी ज़्यादा परेशान हो चुके थे जब डांस करती गाने वाने चलाती तो उसके घरवाले गाना बंद कर देते उसको पीटने लग जाते कि तु पागल हो गयी है क्या तुझे समझ नहीं आ रहा है कि तेरा इसमें कोई करियर नहीं है |
अपने इस पागलपन की वज़ह से अपना पुरा फ्यूचर बिगाड रही है ना तो तुम शादी कर रही हो ना ही अपना परिवार कर रही है बस हमारे उपर बोझ बन कर बैठी हुई है ऐसा ऐसा उसे कहा जाता वो बेचारी अगर रोना भी चाहे ना तो वो डांस करती थी, अगर दुखी है तो डांस के जरीये अपना दुख निकालती थी, अगर खुश होती तो डांस के जरीये अपनी खुशी व्यतीत करती थी वो ऐसी थी और एक दिन ऐसे ही फिर ख़बर आती है कि वो लड़की उसी फ्लैट में जान गवा बैठी थी आज तक किसी को पता ही नहीं चला की वह कैसे मरी किसी का कहना है कि शायद उसे हार्ट अटैक आ गया था तों किसी का यह भी कहना है कि उसने खुद ख़ुशी कर लिया क्यूंकि उसके घरवालो उसे सुनाते रहते थे उसके डांस में उसका कुछ हो नहीं पा रहा था उसके सपने तो बड़े थे लेकिन बत जब सपने पूरे नहीं होते तो इन्सान depressed हो जाता है और एक गलत कदम उठा लेता है और वही चीजें उसके साथ भी हो रही थी |
ऐसी कई सारे बातें सामने आई थी पर प्रूफ कुछ भी नहीं हुआ इसके बाद वो फैमिली यहाँ से चली जाती है तब से यह पूरा फ्लैट खाली है तब से आज तक इस फ्लैट में किसी के नाचने की गाने की आवाजें आती है इस फ्लैट के नीचे भी जो 203 में रहते थे उनको अक्सर ऐसी आवाज आती थे कि उनके ऊपर वाले फ्लोर पर कोई डांस कर रहा है और उसी के डर से जो 203 वाले थे वो भी फ्लैट को छोड़ कर चले गए शायद यही कारण है कि इस बिल्डिंग में आधे से ज़्यादा लोग तो यहां रहते नहीं है लेकिन आज से पहले किसी ने भी उस लड़की को देखा नहीं था सिर्फ आवाजे सुनी थी तुम पहली लड़की हो जिसने उसे देखा है इन्ही सब चीजो को देखकर तो हमने वहा एक मटका रखा हुआ है जिसमें गंगा जल का पानी रखा हुआ है ये सोच कर कि शायद ये सारी चीजे जो हो रही है उस फ्लैट में उसे कम कर दे लेकिन लगता है कि ये सारी चीजे उसे कम नहीं कर पायेगी |
अंजली अगले ही दिन फ्लैट चेंज कर देती है और इस बार वो किसी फ्लैट में नहीं जाती इस बार वो जाती है PG में उसने बोला मेरे साथ तीन लड़कियां और रहेंगी चलेगा लेकिन मै अकेले में नहीं रहने वाली हूँ और उस दिन के बाद से आज तक अंजली के साथ कोई भी हॉंटेड एक्सपिरियेंस नहीं हुआ
America Texas Calling Ghost: बेटे की मौत ने बनाया माँ को भूत