marine line

Mumbai Horror Story: Marine Line 1 चुड़ैल और लड़के की कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mumbai में स्थित marine line (मरीन लाइन) में, हमें अपने आप को और अपने सगे सम्बन्धियों को रात में जाने को मना कर दीजिये क्योकि लोगों का कहना है कि वहां रह रही अंजली की आत्मा को रात में मरीन लाइन पर जाने वालो को पसन्द नही करती है क्योकि अंजली खुद मरीन लाइन में रात के 2 बज़े के बाद उसकी आत्मा घूमना,भटकना, शुरू हो जाता है और वो मरीन लाइन marine line के पूरे एरिया में रात भर घूमती रहती है |

Greater Noida Flat No. 303 | Delhi Most Real Horror Story

साल 2020 की बात है जब एक अंजली नाम की लड़की जैहिन कॉलेज में पढ़ा करती थी और वो विल्सन कॉलेज के एक लड़का इमरान के साथ बहुत ज़्यादा प्यार करने लग गई थी और वो दोनों कई साल तक relationship में रहे, लेकिन एक दिन अंजली ने इमरान को एक दूसरी लड़की के साथ देख लिया अंजली इमरान को किसी दूसरी लड़की के साथ देखने बे बाद उसे यह सब बरदास नही हुवा और उसने उसी रात मरिन ड्राइव में जाके अपनी जान दे दी

marine line

अंजली एक अनाथ लड़की  थी तों किसी को उसकी परवाण भी  नहीं था कि अंजली जिन्दा है कि नहीं है अगर आप  कॉलेज की बात सोच रहे है की कॉलेज वाले तों सोचा होगा उसके बहुत दिन तक कॉलेज ना जाने पर तों आपको बता दू की, वह 2020 का समय था और आपको तों पता ही होगा की पुरे देश में उसी समय लॉकडाउन भी लग गया था इसलिए कॉलेज वालो ने भी नहीं सोचा जहाँ तक बात है इमरान की तों इमरान ने अंजली की शुरु-शुरू में काफी पता करने की कोशिश कि आखिर अंजली गई कहा यही हर समय सोचता रहता |

लेकिन जब कुछ समय बाद समुन्द्र के किनारे उसकी लाश मिली तो इमरान बहुत डर गया और उसने कभी किसी की अंजली के मौत के बारे में कुछ बताया ही नही ये थी अंजली की मौत की असली वजह चलिये कहानी में आगे बढ़ते है और आपको अब बताते हैं आखिर क्यों हमें रात में मरीन ड्राइव पर नही जाना चाहिये |

marine line horror story

बात है 2021 की जब अतुल नाम का लड़का मरीन ड्राइव के पास के ही एक कॉल सेंटर में काम किया करता था, लॉकडाउन से पहले अतुल का यहां से रोज का आना जाना था लेकिन लॉकडाउन के बाद अतुल ने नाइट सिफ्ट ले ली और लॉकडाउन के बाद यह अतुल का पहला दिन था,

America Texas Calling Ghost: बेटे की मौत ने बनाया माँ को भूत

अतुल अपना नाइट सिफ्ट खतम करके रात के करीब 3 बजे वो मरीन ड्राइव (marine drive mumbai) से अपने घर की ओर जा रहा था की तभी उसे एक लड़की के रोने की आवाज सुनाई दिया जो मरीन ड्राइफ के पास जोर – जोर से चीख रही थी चिल्ला रही थी लेकिन अतुल को सिर्फ उस लड़की की आवाज सुनाई दे रहा था पर वह लड़की कही भी आसपास दिख नहीं रही थी, फिर अतुल ने अपने बाइक को रोड के किनारे एक साइड में लगाया और ध्यान से इधर उधर देखने लगा क्योंकि उसे लगा कि शायद किसी को मेरी मदद चाहिये और फिर अतुल उस लड़की को देखने के लिये थोडा आगे बढ़ा तों उसने सड़क पर देखा कि सड़क पर

बहुत सारा खून है जो ऐसा लग़ रहा था कि वो खून नहीं बल्कि पानी है क्योकि वह खून पानी की तरह बहे जा रहा था फिर अतुल ने उस खुन का पीछा किया ये जानने के लिये कि इतना ज्यादा खुन आ कहाँ से रहा है तभी उसने देखा कि मरीन ड्राइव के बॉरडर के उपर वो लड़की बैठी हुई है और अपना सर तेज-तेज से पटक रही है अतुल को समझ आया की यह खून वहीं से आ रहा है अतुल को ये सब कुछ बहुत अजीब लगा
उसे बार-बार ऐसा लग रहा था कि वो कोई सपना देख रहा है |

फिर अतुल उस लड़की के थोड़े और करीब गया और उस लड़की से पूछा कि आपका क्या नाम है, वह लड़की बोली कि मेरा नाम अंजली है अतुल एकदम  अकेला था और अंजली को ऐसा कुछ करते देखकर अतुल को ये सब कुछ बिलकुल सही नहीं लग रहा था तों उसने सोचा कि इससे पहले मेरे साथ कोई हादसा हो जाये मैं निकल जाता हूँ क्योकि ये ये जो लड़की है मुझे ठीक नही लग रही है

marine line

अतुल जल्दी से अपने बाइक के पास गया अपनी बाइक स्टार्ट की और जैसे ही वो वहाँ से निकलने लगा उसने देखा कि अंजली भी उसका पीछा कर रही है वो भी तेजी से दौड़ते हुवे उसके गाड़ी का पीछा कर रही है कैसे कैसे करके अतुल उस इलाके से भाग निकला और अतुल कांदिवली के ठाकुर विलेज अपने घर पहुच गया लेकिन उसे कम से कम एक हफ्ते के लिए बुखार चढ गया और कुछ ही दिनों के  बाद उसने वो कॉल सेंटर का काम भी छोड़ दिया आज भी मरीन ड्राइव में रात को बहुत भीड होती है चाहे सुबह हो, रात हो या दोपहर हो, मरीन लाइन marine line को कोई फ़रक नहीं पढ़ता भीड वहाँ पे हमेशा रहती है

इस कहानी के अन्त में मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मरीन ड्राइव एक बहुत ही खुबसूरत जगह है आप वहा पर घूमने जरुर जाइये लेकिन केवल रात के 12 बजे तक क्योकि 2 बजे के बाद अंजली के घूमने का समय होता है क्या पता 12 बजे के बाद मरीन ड्राइव पर आप अकेले घूम रहे होंगे जो आपके लिये सिर्फ पल भर की बात होगी और अचानक अंजली की आत्मा आपके साथ होगी |

Ashwatthama से मिलने की दिल दहला देने वाली | Real Story

Top 5 Best Real Horror Story in Hindi

sanublog2020@gmail.com

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम सुधीर कुमार है और मैं एक passionate ब्लॉगर हूँ, जो आपको ऐसी कहानियाँ, अनुभव और जानकारी देने में यकीन रखता हूँ जो किसी के ज़िंदगी में सच में घटा हो। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं कोशिश करता हूँ कि आपके दिल और दिमाग दोनों को छू सकूं कभी Horror कहानियों से, तों कभी सच्ची कहानियों से, तों जुड़िए मेरे साथ मेरे ब्लॉग scaryhifear से और पढ़ते रहिये Real Horror story, crime story, और mysterious knowledge एकदम फ्री में |

View all posts by sanublog2020@gmail.com →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *