jammu

JAMMU Haunted Highway | भूत ड्राईवर |Real Horror Stories 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्या आप इस चीज पर भरोसा करते हैं कि काला जादू अपने ही करवाते हैं अपने खुद के रिश्तेदार कभी-कभार इतने सगे संबंधी जिन पर आप कभी शक नहीं कर सकते कहते हैं काला जादू इंसान की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है और काला जादू खत्म करना इतना आसान भी नहीं होता पीढ़ी दर पीढ़ी वह आपके जहन में बस जाता हैं और आपके साथ एक कर्स की तरह आगे चलता रहता हैं आज का जो रियल इंसीडेंट है उसमें भी कुछ इसी तरीके की चीजें है तो चलिये बिना देरी किये स्टार्ट करते है आज की अपनी ये कहानी |

JAMMU

भावना के पिताजी जो कि आर्मी में थे फिलहाल अब रिटायर्ड हो चुके हैं लेकिन उन्होंने कुछ चीजें अपने बच्चों को बताई ताकि वह थोड़ा संभल के रहे, 30 से 32 साल पहले जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था तो उनके जो फादर थे व आर्मी में थे और जम्मू में रहा करते थे अपनी फैमिली के साथ उनकी फैमिली में उनके और भी भाई बहन थे उनके बड़े भाई की शादी हुई थी और उनकी वाइफ आई थी बड़े भाई की भावना  ने बताया कि उनकी जो वाइफ थी बड़े भाई की उनकी हमेशा से गंदी नजर थी उनके पापा पर वह अलग-अलग तरीके से उनके पास बैठी रहती थी और बाद में कुछ ऐसा हुआ कि शायद उनके जो पिताजी थे वह भी बहुत ज्यादा ब्लैक मैजिक के इन्फ्लुएंस में आ गए थे मतलब आप इस तरीके से मान सकते है कि जो बड़े भाई की वाइफ थी वह उनके फादर पर ब्लैक मैजिक किया करती थी | और आप मना भी कैसे कर सकते हैं आप खुद सोचिए अगर मेरे घर में कोई मेरी भाभी आती है और वह मुझे खाना परोसती है तो मैं कभी भी अंदाजा नहीं लगा सकता हूं कि इस खाने में कुछ ब्लैक मैजिक का कुछ हो सकता है वर्ल्ड वाइड केसेज ऐसे ही आते हैं कि हमारे अपने खुद हमें मिठाई में खाने में कुछ ना कुछ मिलाकर दे देते हैं और अब मैक्सिमम जो चीजें निकल के आ रही है वह है जूस जिससे आपकी तबीयत बिगड़ती चली जाती है आपको जूस में कुछ मिलाकर पिला दिया जाता है उस टाइम पर भावना  के पापा की जो भाभी थी वह अक्सर उनको खाना खिलाया करती थी और जो भावना के पापा थे वह बहुत ज्यादा उनकी भाभी के साथ बैठा करते थे जब भी उनके पास फ्री टाइम हुआ करता था लेकिन कुछ सालों बाद भावना के पापा की शादी फिक्स होती है एक ऐसी गौ औरत से जो बहुत ही ज्यादा सीधी थी |

भाभी ने किया टोटका

कहते हैं ना कि यह लास्ट जनरेशन है जहां पर हमें इतने सीधे मां-बाप मिलते हैं उन्होंने बताया कि उनकी जो मम्मी थी वो बहुत ही ज्यादा सीधी थी मतलब जब वो घर में आई थी तो जो भावना के पापा थे वो इस चीज को समझते थे कि कहीं ना कहीं उनके ऊपर कोई ना कोई ऐसा टोटका हुआ है जिसकी वजह से व अपनी भाभी के साथ बहुत ज्यादा टाइम स्पेंड करते थे और वह अपनी वाइफ के साथ बहुत ज्यादा खुश रहते थे जब उनकी शादी हुई थी लेकिन उनकी जो वाइफ आई थी ना भावना की जो मदर आई थी वो फैमिली को बांध के रखना चाहती थी भावना के जो पापा थे वो इस चीज को समझ गए थे कि अगर मेरी वाइफ का इवॉल्वमेंट उनकी भाभी के साथ रहेगा तो कुछ ना कुछ दिक्कत होने वाली बात है | वह अक्सर अपनी वाइफ को यानि भावना की मदर को समझाया करते थे कि भाभी से दूरियां बरते घर में ज्यादा इवॉल्वमेंट ना रखे उन्हें एक कमरा मिला हुआ था जहां पर वह रहा करते थे कुछ टाइम बाद जब एक दो साल बीते तो उनके कमरे में से बेड के नीचे से अजीब अजीब सी चीजें मिलनी स्टार्ट होती है कभी कोई गुड़िया कभी कोई कागज कभी कुछ अचानक से रखा हुआ कोई सामान जो जैसे कोई यंत्र हो जो उनके घर में उनके बीच में कलेश पैदा करवाने के लिए रखा गया हो भावना के पापा और उनकी मम्मी में धीरे-धीरे दूरिया बढ़ने लगी एक बार तो ऐसा हुआ कि प्रॉपर्टी को लेकर उनके और उनके बड़े भाई में इतना झगड़ा हुआ कि उन्होंने भाभी पर हाथ उठा दिया था और सरेआम जो भाभी थी उन्होंने सरेआम यह चीज बोल दी थी कि मैं तुम दोनों का घर कभी बसने नहीं दूंगी |

JAMMU

इस चीज का तो पहले से पता था कि यह ब्लैक मैजिक करती हैं लेकिन यह ब्लैक मैजिक किसी की जान ले लेगा यह कभी सोचा नहीं था एक दिन जब भावना के पापा अपनी ड्यूटी से वापस आते हैं तो वो एक ऐसा इंसीडेंट देखते हैं जिसको सुनने के बाद आपकी भी रूह काप जाएगी भावना ने बताया कि उनकी मदर ने उनके पापा की काफी सुननी शुरू कर दी थी और उन्होंने घर की मोह माया को त्याग दिया था और वह भाभी से डिस्टेंस मेंटेन करने लग गई थी लेकिन एक दिन जब भावना के पापा आते हैं तो वह देखते कि भावना की जो मदर है वह एक एनॉनएसिस थी मुझे बहुत ज्यादा हैरानी हुई कि ब्लैक मैजिक का असर इतना ज्यादा इस तरीके से हो सकता है | उनको भी खाने में कुछ ना कुछ दिया जाता था उनकी मदर का दिमाग इस तरीके से घुमा दिया गया था कि वह पूरी तरह एनर्मेक थी उन्होंने बताया कि कुछ टाइम बाद वह अलग हो गए उन्होंने अपने घरों के बीच में दीवारें खिंचवा ली और अक्सर ऐसा होता भी है जब दो घरों में बनती नहीं है तो सबसे इजी जो सॉल्यूशन होता है वह होता है कि बीच में दीवार खिंचवा लो आपस में कोई मतलब नहीं रहेगा लेकिन उस दिन के बाद उनकी मदर की सिचुएशन बहुत ज्यादा खराब होने लग गई उनके ऊपर अजीब अजीब तरीके के काले जादू के यंत्र फेंके जाते थे जैसे उनके गेट के बाहर कभी कोई जानवर मरा मिलता था कभी अजीब अजीब से लाल चावल मिला करते थे कभी हल्दी फेंकी मिलती थी कभी नींबू फेंका मिलता था कभी कद्दू को काटकर उस पर कोई यंत्र बांधकर फेंक दिया जाता था |

ब्लैक मैजिक

अब सुनने में ऐसा लगता है कि काला जादू इतना आसान है क्या लेकिन बिलीव करो दोस्तों आज के टाइम पर यह ब्लैक मैजिक इस तरीके से फैल रहा है जैसे कोरोना हमारे पृथ्वी पर आया था जैसे कोरोना ने धाग जमाई थी इसी तरीके से ब्लैक मैजिक हर घर में आज परफॉर्म किया जा रहा है कई लोगों के दिमाग में आता होगा कि काला जादू करना क्या इतना आसान है तो इसकी भी अलग-अलग सिद्धि होती है इसके आगे की कहानी उनकी जो मदर थी धीरे-धीरे उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी और अचानक से उनका रवैया पूरी तरीके से बदल गया जैसे अगर कभी वह घर में खाना बनाती थी और जब भावना के पापा ड्यूटी पर जाते थे उनकी भाभी किसी बहाने से घर में आ जाती थी तो वह पता नहीं भावना की मम्मी के ऊपर ऐसा क्या कर देती थी कि उनकी मम्मी एक जगह जाकर बेड पर लेट जाती थी और सो जाती थी कुछ टाइम के लिए और शायद उनके खाने में दोबारा कुछ मिला दिया जाता था जिससे भावना की मम्मी और उनके पापा के बीच में बहुत ज्यादा दूरिया बढ़ने लगी थी |

JAMMU

एक रात की बात है भावना ने बताया कि उनके पापा ने भावना को बताया कि उनकी मम्मी बहुत अजीब तरीके से रिएक्ट कर रही थी गरम गरम चावल वह एक थाली में लेकर आती है और मुंह में चावल रखती और एकदम से वह उनके पापा के मुंह पर फैक के मारती है दूर से और अजीब अजीब सी आवाजों में बात करना शुरू करती है जहां पर उनके जो पापा थे भावना के वह बहुत ज्यादा डर जाते हैं बहुत ज्यादा यह सोचकर कि हमारे घर में इतना सब कुछ हो रहा है अब फाइनली क्या करा जाए उन्होंने एक तांत्रिक से पता करवाया तो इस चीज का पहले तो कंफर्मेशन हो गया कि उसी औरत ने आपके घर में बहुत ज्यादा काला जादू कर रखा है जिसकी वजह से यह रूट उसकी तरीके से आगे तक चलता रहेगा | जो भावना के फादर थे उन्होंने पूरी फैमिली को उठाकर वहां से मूव कर लिया वह किसी दूसरी स्टेट में आ गए और वहां पर भावना का जन्म हुआ जब उन्होंने जम्मू छोड़ा और दूसरी स्टेट में मूव हो गए तो थोड़े दिनों बाद जो भावना की मदर थी उनके तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी और ब्लैक मैजिक की वजह से उनकी मम्मी की लंग डैमेज हो गए और कुछ सालों बाद उनका निधन हो गया जब भावना एक ऐसी एज में थी जहां पर वो शायद खुद को संभाल ही रही थी 17 से 18 की उम्र में फिर कुछ टाइम बाद भावना की शादी हो गई और उनके जो हस्बैंड है उनके ऊपर भी ब्लैक मैजिक का असर रहने लगा भावना  ने बताया पहले तो उनका एक मिसकैरेज हो गया था जहां पर उनका मिसकैरेज ऐसी सिचुएशन में हुआ था जो वह कभी सोच नहीं सकती |

परिवार ने परेशानी

लेकिन भावना आज भी इन चीजों से बहुत ज्यादा जूझ रही है उन्होंने बताया कि उनके जो हस्बैंड है उनकी आपस में कभी भी नहीं बनती उनका जो बेटा हुआ था व आज 5 से 6 साल का हो गया लेकिन वह एक दूसरे को पूछते तक नहीं है और रीजन सिर्फ यही है क्योंकि उनके जो हस्बैंड है जो बहुत हसमुख हुआ करते थे एक टाइम पर वह आज के टाइम पर सिर्फ एक कोने में बैठकर सोचते रहते हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि जम्मू में एक ऐसी स्टोरी मिलेगी जहां पर ब्लैक मैजिक इस तरीके से परफॉर्म किया जाता है लेकिन उन्होंने मेरी आंखें खोल दी यह बताकर कि जम्मू में तो हर घर में ब्लैक मैजिक होता है मैं सोचा करता था कोलकाता और वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा ब्लैक मैजिक होते हैं लेकिन उनके अकॉर्डिंग जम्मू में ब्लैक मैजिक बहुत ही अलग अलग तरीके से फैला हुआ है | जब हम बहुत ज्यादा नेगेटिव हो गए कॉल के दौरान तो मैंने बोला कि कोई ऐसा इंसिडेंट जो आप बताना चाहो जो आपके साथ पर्सनली हुआ हो तो उन्होंने मुझे एक इंसिडेंट बताया जब वह 6 साल की थी वह श्रीनगर में पड़ा करती थी श्रीनगर में उनके कोई रिलेटिव्स हुआ करते थे जहां पर वह गई हुई थी तो उन्होंने बताया कि यह इंसीडेंट उनके साथ बचपन में हुआ था लेकिन वह आज तक इस इंसीडेंट को भूल नहीं पाई है उन्होंने बताया कि जब वह सिक्सथ क्लास में थी श्रीनगर से जम्मू उन्हें वापस आना था वह अपने रिलेटिव के घर पर गई हुई थी तो उनकी मम्मी और उनकी बहन को किसी काम से जल्दी जाना था तो भावना बोली कि मम्मी आप जाओ मै भैया के साथ आ जाऊँगी उनके जो भाई हैं उनको इवनिंग में 6:00 बजे वापस आना था जम्मू की तरफ अपनी गाड़ी से वह आर्मी में थे तो भावना ने बताया कि जब 6:00 बजे वह अपनी कजिन ब्रदर के साथ निकली तो उन्होंने बताया कि वो एक टनल क्रॉस कर रही थी जब वो टनल क्रॉस कर रहे थे तो उन्हें टनल क्रॉस करते टाइम वहां पर एक बुजुर्ग औरत और साथ एक सुंदर सी लड़की दिखती है |

JAMMU

जैसे बच्चों की जिद होती है ना कि हम किसी की हेल्प कर देते हैं उन्होंने अपने भैया को बोला कि भैया चलो ना इनको हम बैठा लेते हैं यहां पर तो दूर-दूर तक कोई साधन नहीं है और आगे तक इन्हे हम लिफ्ट दे देंगे तो उनके जो भैया थे वह आर्मी से थे और एक बारी को शायद वह पुलिस में होते तो इतनी हेल्प नहीं करते लेकिन आर्मी वालों का दिल थोड़ा सा पसीज जाता है वहा पर आके उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ा  कर दिया वो औरत बोली कि आगे एक ढाबा है वहां तक उन्हें जाना था तो उनके जो भैया थे उन्होंने बोला कि आप पीछे बैठ जाइए तो वो दोनों बैठ गए और आप मानोगे नहीं कि 5 मिनट के अंदर उनके जो भैया थे वह समझ गए थे कि यह कोई आम लोग नहीं है जिन्हें गाड़ी में बैठाया है क्योंकि वो जो दोनों लोग बैठे थे वह अंदर बैठती उन्होंने मुंह नीचे कर लिया था और शायद जो आगे आप चीज सुनने वाले हैं वह आपको घबराने पर मजबूर कर दे |भावना गाड़ी में बैठी हुई थी और वो आराम से इस चीज को बहुत एंजॉय कर रही थी हवा ले रही थी शीशा नीचे करके और गाड़ी चल रही थी और उनके भैया ने उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं लगने दिया कि गाड़ी में एक्चुअली हो क्या रहा है जब एक ढाबे के पास गाड़ी आती है और भावना की नजर पड़ती है साइड मिरर पर पड़ती है और वह देखती है कि पीछे उन्हें शीशे में कोई भी नहीं दिख रहा तो वह चिल्लाना शुरू करती है भैया भैया भैया और उनके जो भैया थे वो बोलते हैं हां हां बेटा कोई नहीं रो मत रो मत तू कब से मुझे बोल रही है बिसलेरी का पानी पीना है ना मैं अभी ढाबे से लेके आता हूं चल तू भी चल मेरे साथ तो उनके भैया इस चीज को समझ जाते कि अब भावना को भी पता चल गया है कि गाड़ी में कोई आम लोग नहीं बैठे हैं और भावना के जो भैया थे वह अचानक से उनकी तरफ देख के बोलते कि आपको पानी पीना है उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता तो वह भावना का हाथ पकड़ते हैं और फटाफट से ढाबे पर जाते हैं वहां पर भावना जो थी उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है |

ड्राईवर को दिखा भूत

वो बहुत ज्यादा रोने लगती है तो वहां पर जो ट्रक ड्राइवर्स हैं उनको लगता है कि यह किसी लड़की को यह लड़का पकड़ के लाया है जिसके साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है वहां पर एक सरदार जी आते है ट्रक से उतर के और वह उनके भैया पर एकदम से वार सा कर देते कि ओए बच्ची के साथ क्या कर रहा है तू बच्ची को कहां से लेकर आया सरदार जी भावना से बोले कहां से आए हो बेटा आप तो भावना बताती है सरदार जी को कि ऐसे ऐसे हमारी गाड़ी में दो लोग बैठे थे टनल के वहां से और वह बैठे हुए दिख रहे हैं लेकिन शीशे में नहीं दिख रहे अब वहां पर पूरे ढाबे में डर का माहौल हो जाता है क्योंकि वह एक वुमेन और उसकी जो बच्ची थी वह अभी भी गाड़ी में बैठे हुए थे और उन दोनों के मुंह नीचे थे वहां पर धीरे-धीरे डर का माहौल बनता है तो सरदार जी बोले कि देखो जी अब यह गाड़ी से उतर के तो जाएंगे नहीं और रात का समय हो गया है तो आपको यहां से गाड़ी निकालनी ही पड़ेगी ज्यादा से ज्यादा यह कर सकते हैं कि हम आपकी कुछ नहीं मदद कर सकते हैं | क्योंकि अगर आप इन्हें लिफ्ट नहीं दोगे तो आपकी जान को खतरा हो सकता है और जम्मू में ऐसे इंसिडेंट बहुत ज्यादा फेमस है जहां पर ट्रक ड्राइवर्स ने अपने आगे इन दो को घूमते हुए देखा है यह शायद मां बेटी थे या इनका कुछ एक्सीडेंट हो गया था क्या था तो सरदार जी जो थे उन्होंने बोला कि देखो इन्हें इनकी बताई हुई जगह तक तो पहुंचाना होगा वरना यह बच्ची को नुकसान दे सकते हैं आगे तक का नुकसान हो सकता है तो होता क्या है यह लोग डिसाइड करते हैं कि एक ट्रक आगे चलेगा एक ट्रक पीछे चलेगा और बीच में इनकी गाड़ी चलेगी कि अगर कोई ऊंच नीच होती है तो ट्रक ड्राइवर्स उतर के गाड़ी में कम से कम मदद के लिए आ सके लेकिन यहां पर आके भावना जो थी उसने मना कर दिया कि मैं गाड़ी में नहीं जाऊंगी उसे बहुत ज्यादा डर लग रहा था ये चीज सोच के कि पीछे दो ऐसी लोग बैठी हुई है जो उसको कभी भी नुकसान पहुंचा सकती है |

JAMMU

लेकिन उसे बहुत ज्यादा कन्वेंस करा गया बहुत ज्यादा समझाया गया कि बेटा तू बस गाड़ी में जाकर सो जाना तू आख बंद कर लेना कुछ भी कर लियो लेकिन तेरे को जाना तो पड़ेगा वरना यह बहुत ज्यादा दिक्कत देंगी और अगर यह घर तक आ गई तो शायद यह घर में भी बहुत ज्यादा कुछ ना कुछ हरकतें कर सकती है तो कैसे ना कैसे उनके जो भैया थे वो भावना को अपने साथ गाड़ी में लेकर जाते हैं और भावना ने बताया की उनको यह बोला गया था कि आप जय हनुमान जय राम जय हनुमान जय राम कुछ भी आप बोलते जाना लेकिन पूरे रास्ते भगवान का नाम लेते जाना और एट द एंड हुआ भी यही कि एक ट्रक आगे चला बीच में गाड़ी थी उसके पीछे एक ट्रक था धीरे-धीरे ये चलते गए चलते गए और डिजायर्ड लोकेशन जो उन्होंने बताई थी बुजुर्ग औरत ने और लड़की ने वह वहां पर उतरे और दो-तीन कदम चलते ही वह वहां से गायब हो गए | इस चीज को देखकर ट्रक ड्राइवर दोनों जो आगे पीछे थे वह बहुत ज्यादा हैरान हो गए थे और इनकी तो आप सिचुएशन समझिए भावना और उनके भैया का हुआ ही क्या होगा जब वह घर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले गाड़ी लगाई उन्होंने पाठ शुरू करा पूरा इंसीडेंट अपने घर वालों को बताया कि ऐसे-ऐसे हुआ है तो घर वाले बहुत ज्यादा हैरान नहीं हुए क्योंकि उन्होंने बताया कि जम्मू में ऐसे केसेस होते रहते हैं अब कहानी मे भावना बताती है की मेरे जो हस्बैंड है वो एक तरीके से बच्चे की तरह रिएक्ट करते हैं एक कोना पकड़ के वो बैठे रहते हैं अपने आप में बड़बड़ाते रहते हैं मैं दोस्तों मै सिर्फ उनके लिए यही कहूंगा की अगर भगवान हमारी कहीं से सुनते हैं तो प्लीज उनका सब ठीक कर दें |

दोस्तों आपको अगर यह कहानी पसंद आई हो तो लाइक करे और हमे फॉलो जरूर करे |

Thank You

भूतिया कहानिया :-

3 Friends Night Picnic with Ghost झारखण्ड Real Horror Story

Ashwatthama से मिलने की दिल दहला देने वाली | Real Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *