भारत एक ऐसा देश है जहां बहुत सी Indian Temple है और इन सभी मंदिरों में धार्मिक और आध्यात्मिक परंपराएँ गहराई से बसी हुई है, इन्हीं परंपराओं में बहुत सी अनोखी और अद्भुत प्रथाएँ भी हैं, और इन्ही सभी प्रथाओ में एक प्रथा भूत-प्रेत की पूजा करना भी शामिल है। मुख्य रूप से भारत के कुछ मंदिर बहुत ही रहस्यमयी और असाधारण माने जाते हैं, जहां भूत प्रेत की पूजा करने जैसी प्रथाएं होती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही मुख्य 10 Horror Indian Temple यानी भूतिया मंदिरों के बारे में जहा लोग आज भी भूतो की पूजा करने जाते है |
यह आप scaryhifear.com पर पढ़ रहे है
(1) मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर ( राजस्थान ) Indian Temple
मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर भूत-प्रेत और आत्माओं से मुक्ति के लिए यह हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मन्दिर है। यह Indian Temple राजस्थान में दो पहाडियों के बीच में स्थित है जिससे वहा जाने पर उपर से बहुत अच्छा दृश्य दीखता है जिससे लोगो को यह मन्दिर और भी अपनी तरफ लुभाता है इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है लेकिन इन सभी से खास बात यह है की यहा ज्यादातर लोगो भूत प्रेतों से छुटकारा पाने के लिये जाते है और यह भगवान हनुमान जी के मुख्य रूप ‘बालाजी’ के रूप में है। लोगो का मान्यता है कि यहाँ भूत-प्रेत से पीड़ित लोग विशेष तरह की पूजा कराने के लिए आते हैं |
भूत-प्रेत से छुटकारा
यहाँ भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए भगवान की पूजा कि जाती हैं जिसमे बालाजी, भैरव बाबा और प्रीत राजा तीनों की पूजा की जाती है। और मंदिर के पुजारियों द्वारा मंत्रो का उच्चारण किया जाता है साथ हि महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियों का प्रयोग करके पीड़ित व्यक्तियों को शांत किया जाता है। लोगो का यह भी मानना है कि यहाँ के प्रसाद को खाने से बुरी आत्माएं, भूत प्रेत दूर हो सकती है, अगर आपको और गहराई में जानना हो तो आप इस Indian Temple के बारे में पढ़ सकते हैं।
(2) भूतनाथ मन्दिर ( बिहार ) Indian Temple
भूतनाथ मन्दिर
बिहार के कैमूर ज़िले में स्थित भूतनाथ मंदिर का नाम ही अपने आप में एक रहस्यमय है। इस मन्दिर का निर्माण 1527 ईस्वी में हुवा था, यह मन्दिर बहुत पुराना और प्रसिद्ध है इस मन्दिर को लोग छोटा काशी भी बोलते है इस मंदिर में भूत प्रेत और आत्माओं की पूजा की जाती है। यहा आने वाले सभी श्रद्धालुओ का विश्वास हैं कि यह मंदिर नकारात्मक ऊर्जाओं को शांत करने में सहायता करता है। यह मन्दिर बाबा भोलेनाथ के भूतनाथ वाले रूप को समर्पित है भूतनाथ मन्दिर के भव्य स्वरूप के साथ यह आध्यात्मिक जगत के लिए भी यह बहुत अच्छा स्थान है।
भक्ति और वैज्ञानिक नजरिया
वैज्ञानिक नजरिये से भूत पूजा को लोग कई बार सिर्फ इसे अंधविश्वास मान लेते है लेकिन यह प्रथा कहीं ना कहीं मन की शांति और आत्मा के विश्राम के लिए भी कारगर साबित हुई है। कुछ अध्ययनों के अनुसार, यहां होने वाले अनेको तरह के पूजा और वातावरण मन को राहत देते हैं। मन्दिर के अन्दर बहुत से प्रकार के पुराने समय के वाद्य सामाग्री भी है जिससे हमे यह पता चलता है की यह मन्दिर कितना पुराना होगा, इस मन्दिर में देश विदेश से भी लोग पूजा करने आते है |
(3) चुड़ैल माता मन्दिर ( गुजरात ) Indian Temple

चुड़ैल माता मन्दिर
गुजरात के खेड़ा जिले के नेनपुर नाम के गाँव में स्थित चुड़ैल माता मंदिर बहुत हि प्रसिद्ध और रहस्यमय स्थल है। इस मंदिर का निर्माण कैसे हुआ, इससे जुड़ी कई कहानिया हैं। लोगो के मान्यता के अनुसार यह मंदिर एक चुड़ैल को समर्पित है, जो अब गांव के लोगो के लिये रक्षक बन गई है। और वो अब पुरे गाँव के लोगो की रक्षा क्र रही है, इसके रहस्यमय इतिहास को आप यहाँ विस्तार से जान सकते हैं।
लोगों की मान्यताए
मंदिर में आने वाले लगभग श्रद्धालुओं का कहना है कि यहाँ आने से उनकी समस्याओं का निवारण हो जाता है। इस स्थान को पहले horror place यानी भूतिया स्थान बोला जाता था लेकिन जब से यहा मन्दिर बना तब से यह गाँव वालो के लिये वरदान साबित हो गया, यह स्थान न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि एक ऐसा स्थान है जो paranaormal experts और घुमने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
(3) कामाख्या देवी मन्दिर ( असम ) Indian Temple

कामाख्या देवी मन्दिर
असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर बहुत हि प्रसिद्ध मन्दिर है यह मन्दिर देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह स्थान तांत्रिक और देवी देवताओ के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ विशेष पूजा विधियाँ होती हैं यह मन्दिर न केवल माता सती की पूजा के लिये जाना है बल्कि यहा काला जादू उतरने के लिये भी जाना जाता है यहा बहुत हीअधिक मात्रा में बलि और तिलक का प्रयोग किया जाता है |
तांत्रिक अनुष्ठान की भूमिका
इस Indian temple यानी की इस मंदिर में तंत्र मंत्र विद्या के माध्यम से भूत-प्रेत से छुटकारा दिलाने की मान्यता है। यहाँ के तांत्रिक, मंत्रों और यज्ञों का उपयोग करते हैं जिनसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर भागने का प्रयास किया जाता है। माना जाता है की यहा के तांत्रिको को भी सिध्धी प्राप्त है जिससे वे लोगो के भूत प्रेत जैसे समस्याओ से छुटकारा दिलाते है |
(4) दत्तात्रेय मन्दिर ( कर्नाटक ) Indian Temple
दत्तात्रेय मन्दिर
कर्नाटक के गंगा पुर में स्थित दत्तात्रेय बहुत हीअनोखा मन्दिर है इस मंदिर को भगवान दत्तात्रेय से जुड़ा माना जाता है। यह मंदिर अपनी पवित्रता और प्राचीनता के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का वातावरण विशेष रूप से रहस्यमयी माना जाता है, इस मन्दिर में प्रत्येक पूर्णिमा को महामंगलम आरती होती है जिससे वहा भूत प्रेत से पीड़ित लोग अपने आप हि चिल्लाने नाचने लगते है यह आरती सुबह में साढ़े 11 बजे शुरू होती है |
Horror Place : भारत के 5 सबसे डरावने स्थान जहा रहते है भूत
भूत प्रेत से मुक्ति पूजा
यहाँ पर आये हुवे भूत प्रेत ग्रषित भक्त प्रेत बाधा से छुटकारा पाने के लिए विशेष तरह के मंत्र जाप करते हैं। चावल, नारियल और दीपक के द्वारा बड़ी बड़ी पूजा कि जाती है, जिसे बहुत प्रभावी माना जाता है |
(4) काल भैरव मन्दिर ( वाराणसी ) Indian Temple
काल भैरव मन्दिर
वाराणसी में स्थित काल भैरव मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने वाला महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। यहाँ लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष पूजा करवाते हैं जिससे उन्हें दुष्टआत्माओ और नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिल सके |
लोगों की व्यक्तिगत कहानियाँ
कई भक्तों का मानना है कि काल भैरव की पूजा के बाद उनके जीवन की परेशानियाँ समाप्त हो गईं। इस मंदिर को उनके रक्षक के रूप में देखा जाता है। यहा रोज लोगो का मेला लगा रहता है और वो बड़ी हि श्रधा से बाबा काल भैरव की पूजा करते है |
(5) देवजी महाराज मन्दिर ( मध्य प्रदेश ) Indian Temple
देवजी महाराज मन्दिर
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से 42 किलोमीटर दूर स्थित मलाजपुर गाँव में देवजी महाराज मंदिर है जहा पर मकर संक्रांति के पहली पूर्णिमा से हर साल “भूत मेला” आयोजित होता है। इस मेले में लोग भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस मन्दिर में लोगो घंटो तक लाइन में खड़े होकर भूत प्रेत जैसे चीजो से मुक्ति पाने का प्रयास करते है |
भूत भगाने के लिये रात का पूजा
रात के समय पूजा करते हुवे मंत्र का लगातार जाप,भगवान का भजन और आग के चारों ओर नाचना भूतों को भगाने के लिए किये जाते हैं। यह प्रक्रिया अत्यधिक शक्तिशाली और अविश्वसनीय मानी जाती है।
(6) प्रत्यंगिरा देवी मन्दिर ( तमिलनाडु ) Indian Temple

प्रत्यंगिरा देवी मंदिर
तमिलनाडु में स्थित प्रत्यंगिरा देवी मंदिर काले जादू और तंत्र साधना के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यहां देवी की पूजा उन लोगों के लिए की जाती है जो किसी श्राप या बुरी आत्मा के प्रभाव से परेशान होते हैं। हर शुक्रवार को यहां विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं।
अविश्वसनीय समर्पण
प्रत्यंगिरा देवी बहुत हि शक्तिशाली देवी है इनका पूजा करने से आप बहुत से मुशिबतो से बच सकते है जो भी भक्त इनका पूजा करता है वो उनको जादू टोना भूत प्रेत जैसे तमाम खतरनाक शक्तियों से बचाती है प्रत्यंगिरा देवी मन्दिर उनके शान्त स्वरुप को दर्शाता है |
(7) किराडू मन्दिर ( राजस्थान ) Indian Temple

किराडू मन्दिर
राजस्थान के बाड़मेर में स्थित किराडू मन्दिर एक ऐसा मन्दिर है जहा लीग जाने के लिये डरते है लोगो का मान्यता है की इस मन्दिर पर एक साधू का श्राप है जिसके वजह से इस मन्दिर में अकेले जाना या रत में जाना किसी खतरे से कम नही है कहा जाता है की इस जगह पर बहुत समय पहले एक साधू अपने शिष्यों के साथ घुमने आये थे और रहस्यमयी तरीके से उनके शिष्यों की मौत हो जाती है और तबी साधू ने श्राप दिया था की आज से यहा जो कोई भी घुमने आयेगा उसकी मौत निश्चित है |
D’Souza Chawl: मुम्बई की 1 भूतिया जगह जहा जाना है मना
(8) तारा पीठ ( पश्चिम बंगाल ) Indian Temple
तारा पीठ
पश्चिम बंगाल का तारा पीठ शक्तिपीठों में से एक है जो तंत्र साधना और काली पूजा के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान अघोर साधुओं और तांत्रिक पद्धतियों का केंद्र है। यहां माता तारा की पूजा होती है, जो भूत-प्रेतों और अंधकार को समाप्त करती हैं। यह मन्दिर माता काली की एक शक्तिशाली रूप माता तारा को समर्पित है तांत्रिको के लिये तारापीठ का शमशान घाट अनुष्ठान करने के लिये सबसे पवित्र जगह माना गया है |
लोगो के समस्या का उपाय
यहा के बड़े बड़े तांत्रिको ने भुत से लोगो की समस्या सुलझाने की पूरी कोशिश की है जैसे कैरियर को लेकर या पैसे की तंगी या प्रेम संबन्धित समस्या को सुलझाया है, लेकिन आप ध्यान दे यहा पर बहुत से नकली तांत्रिक है जो आपको लूट लेंगे इसलिए आप अपने प्रॉब्लम में इतना न खो जाना की एक और समस्या शुरू हो जाये |
(9) बैताला मन्दिर ( भुवनेश्वर ) Indian Temple

बैताला मंदिर
भारत के भुवनेश्वर में स्थित बैताला मंदिर बहुत हि प्रसिद्ध Indian Temple है यह मन्दिर जितना हि पुराना है उतना हि रहस्यमयी भी है इस मन्दिर को शक्तिशाली माता चमुंडा को समर्पित है |
बैताला मंदिर में कापालिक अनुष्ठान
माना जाता है की बैताला मंदिर उड़ीसा के कापालिक तंत्र अनुष्ठानो का मुख्य केंद्र है कापालिको ने मन्दिर में मानव बलि, खून चढ़ाने, और खोपड़ी से जुढ़े अनुष्ठान किये है उन लोगो ने बेताल की भी आत्मा का आह्वाहन किया था जो एक राक्षस था कपालियोने वो हर एक काम किया जो उन्हें इस दुनिया से परे ले जा सके |
(10) सिम्भावली का दातियाना गांव ( उत्तर प्रदेश ) Indian Temple
सिम्भावली का दातियाना मन्दिर
उत्तेर प्रदेश के सिम्भावली का दातियाना गांव में एक प्राचीन शिव जी का मन्दिर है यहा लोग भगवान शिव का पूजा करते है लेकिन यह मन्दिर बहुत हि रहस्यों से घिरा हुवा है लोगो का माननाहै की इस मन्दिर को बहुत समय पहले भूतो एक हि रात में बनाया था इस मन्दिर के उपरी भाग को भूतो ने नही बनाया था जिसे मनुष्यों द्वारा बनाया गया था इसीलिए इस मन्दिर का उपरी भाग टूट गया है बाकि पूरा मन्दिर वैसे का वैसे हि है |
इस मन्दिर के पण्डित की बात
इस मन्दिर के पण्डित ने बताया था की इसे भूतो ने हि बनाया है और सुबह होते होते वे लोग इस नमन्दिर का उपरी हिस्सा को नही बना पाए और सुबह हो गया जिसके बाद गाँव वाली ने उसका उपरी भाग बनवाया लेकिन अभी इतना दिन हो गया लेकिन वो मन्दिर उपरी हिस्सा के अलावा वैसे की खड़ा है जैसे उन भूतो ने बनाया था |
निष्कर्ष
ये सभी Indian Temple हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक विविधताओं का उदाहरण हैं। भूत पूजा की यह परंपरा चाहे जितनी असामान्य लगे, लेकिन यह हमारे समाज में गहराई से जुड़ी हुई है। यह न केवल धार्मिक विश्वासों को मजबूत करती है, बल्कि पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक नई आशा की किरण प्रदान करती है। भारतीय धरोहर में ऐसी प्रथाओं का अपना विशेष महत्व है।
इन Indian Temples यानी मंदिरों के विषय में जानना यह दर्शाता है कि हमारी परंपराओं और रीति-रिवाजों में कितना गाढ़ा आध्यात्मिक अर्थ छिपा हुआ है।