भूत बंगला | A Hounted House | Real Horror Story

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरा परिवार शिक्षित और आधुनिक विचार धारा वाला है हम में से कोई भी भूत प्रेत जादू टोना और तंत्र विद्या जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन एक अजीब सी घटना के बाद हम सभी इस बात पर यकीन करने लगे की जैसे सच के साथ झूठ और अच्छे के साथ बुरा हमेशा रहता है वैसे ही इस दुनिया में भूत, प्रेत, आत्माये, चुड़ैल जैसी चीजे भी एक्जिस्ट करती है |

इस घटना ने मेरे पिता को मानसिक रूप से बीमार कर दिया यह घटना लगभग 1990 से 1994 के बीच की है हमने एक प्लाट खरीदा था और जल्द ही उस पर अपना घर बनाने का काम शुरू कर दिया था काम शुरू हुये अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक आदमी उस प्लाट पर आता है देखने में वह थोड़ा सा अजीब दिख रहा था तो मेरी मां जो वहां पर बैठी थी उसने उनसे पूछा आप कौन हो और आप यहा क्यों आए हो तो वह आदमी थोड़ा सा अजीब आवाज में गुर्राते हुए कहा तुम लोगों ने मेरे साथ सही नहीं किया है यह प्लाट मुझे चाहिए था अपने बड़े बेटे के लिए तभी मेरी मां ने उससे कहा अगर चाहिए था तो आप को इसे खरीद लेना चाहिए था आपने इसे खरीदा क्यों नहीं ?

यह कहानी आप ScaryHiFear.com पर पढ़ रहे है |

उस आदमी ने कोई जवाब नहीं दिया बस इतना कहा कि मेरे खरीदने से पहले ही तुम लोगों ने खरीद लिया और यह तुम लोगों की सबसे बड़ी गलती है तो मेरी मां ने कहा अगर आपको यह चाहिए और आपको इसकी इतनी ही आवश्यकता है तो आप इसे हमसे खरीद लीजिए हम दूसरा ले लेंगे क्योंकि मेरी मां उसकी भावनाओ को समझ रही थी इसलिए उसकी भावनाओं का कद्र करते हुए उन्होंने उससे कहा कि आप अभी भी खरीद सकते हैं लेकिन वह आदमी झुझलाते हुए बोला कि अब बहुत देर हो चुकी है क्योंकि यह प्लाट अब तुम लोग हमें जीतने में खरीदने हो उससे कम में तो दोगे नहीं और मैं इस प्लाट को सस्ते में खरीदना चाहता था उस आदमी की बाते मेरी मां को कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने उससे कहा कि ठीक है अब आप जाइए अब हमें इसे बेचना नहीं है और आपको इसे खरीदना नहीं है वह आदमी वहां से बुरी तरीके से गुस्साता हुआ चला गया लेकिन जाते-जाते वह पता नहीं क्या बड़बड़ा रहा था उसकी आवाज बड़ी ही विचित्र लग रही थी धीरे-धीरे समय बितता गया और घर बनकर तैयार हो गया |

अभी पूरी तरह से घर तैयार नहीं हुआ था और अभी प्लास्टर भी नहीं हुआ था लेकिन हम उसमें शिफ्ट हो गए और शिफ्ट होते ही शुरू होता है एक ऐसा माया जाल जिसे हमें समझने में बहुत देर हो गई उस दिन के बाद से हमें अक्सर अपने घर के बाहर कुछ जंगली फूल और खून के छीटे दिखाई देते थे जैसा कि मैं आप लोगों को बताया था कि मेरे परिवार वाले काला जादू , जादू टोना ऐसे किसी भी चीजो  में विश्वास नहीं करते थे इसलिए हर बार हम इन चीजों को नजर अंदाज कर दिया करते थे बात 1993 की है जब एक रात करीब 1:00 बजे हमें ऐसा लगा की जैसे हमारे घर की छत पर कोई लगातार पत्थर फेंक रहा है ऐसा चार-पांच बार हुआ जैसे कोई बहुत भारी मात्रा में हमारे छत पर पत्थर फेंक रहा है हम लोग उठे और छत पर गए  छत पर जाकर चारों तरफ अच्छे से देखा लेकिन हमें कोई दिखाई नहीं दिया मगर हमारे छत पर पत्थर पड़े हुए थे सुबह हम लोगो ने सोचा  कि यह सब शायद हमारे पड़ोसी का काम होगा और इसलिए हम लोगों ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवा दि लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत ना होने के कारण वो जेल से बाहर आ गया और आने के बाद वह शायद हम लोगों से ज्यादा ही चिढ़ गया था |

इस घर में हम लोगो की एक ही रात बीती थी कि अगली रात मेरे पिता के पेट में बहुत तेजी से दर्द होने लगा जब उनसे दर्द सहन नहीं हुवा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया डॉक्टर ने उनका मामूली उपचार करके और पेन किलर देकर वापस घर भेज दिया ( लेकिन पिता जी ने हर समय बताया कि शायद पेट में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है ) हम घर तो आ गए लेकिन अगले ही दिन मेरे पिता के पेट में वही तेज दर्द शुरू हो गया  और उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया इससे पहले उन्हें कभी ऐसी परेशानी नहीं हुई थी इसलिए हमने सोचा कि किसी और डॉक्टर को दिखाया जाए और उन्हें एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहा पर उनके बहुत सारे टेस्ट हुये और उसके बाद यह बात सामने आई की उन्हें पथरी हो गयी है और वह बिना Operation किये ठीक नही होगा आनन फानन में उनका operation करवाया गया लेकिन अस्पताल से घर आने के बाद भी उनका सेहत बहुत खराब रहा और कुछ खा पी भी नहीं पा रहे थे जिसकी वजह से वह दिनों दिन कमजोर पड़ते जा रहे थे |

अब तो हालत यह हो चुकी थी कि मेरे पिता जी को रोज रात में बहुत बुरे सपने आते थे उन्हें हर बार ऐसा लगता था कि उन्हें मारने की कोई कोशिश कर रहा है कोई उनका गला दबा रहा है वह उठकर बैठ जाते और चिखने चिल्लाने लगते दो – चार दिन बिता ही था कि उनकी हालत और भी बुरी हो गई अब वह रात में चिल्लाते हुए उठते और दीवारों पर अपने सिर को लड़ाने लगते उन्हें पड़कर लिटाया जाता था  कभी-कभी वह हवा में ही किसी से बात करते रहते और जब हम पूछते तो बता देते कि देखो देखो वह सामने खड़ा है लेकिन हमें कुछ नजर नहीं आता अभी यह सब हमारे साथ हो ही रहा था कि एक रात करीब 2:00 बजे मेरी मां ने घर के बाहर से किसी की रोने की आवाजे सुनी जब वह बाहर गई तो कोने में उन्हें कोई रोता हुआ दिखाई दिया अब की बार शायद उन्हें भी बहुत डर लगा था कुछ कदम और आगे बढ़ी तो उन्हें घर के बाहर वही खून के छीटे और जंगली फूल दिखाई दिए उन्होंने हिम्मत बाधी और उस रोने वाले इंसान की तरफ बढ़ने लगी लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंची तो वह देख कर चौक गयी क्योकि वहा पहुचते ही वह रो रहा इंसान वहा से गायब हो गया अब उस जगह पर कोई नही था बस अब रोने की आवाजे ही सुनाई दे रही थी यह सब देख और सुनकर वे बहुत डर गयी और वह भागती हुई घर के अंदर आ गई अब यह सिलसिला लगभग हर रात ही चलने लगा था तब मेरी मां ने इन सब से परेशान होकर अपने एक सहेलि को इसके बारे में बताया |

वह मेरी मां को एक तांत्रिक के पास ले के गई तांत्रिक ने अपने तंत्र साधना से यह बताया कि कोई है जो आपके घर को अपने काली विद्या से बाधी हुई है तांत्रिक ने तंत्र विद्या के द्वारा मेरे पिता को सम्मोहित किया और उनके साथ जब कुछ देर पूजा की तो उन्होंने बताया कि उनके साथ कोई बहुत बुरा कर रहा है जिसके वजह से जल्दी ही उनकी मौत भी हो सकती है उन्होंने यह भी बताया कि पूरा का पूरा घर प्रेत आत्माओ से घिरा हुआ है और वह भी किसी के काला जादू करने के कारण हुआ है उनके लगातार पूजा करने के बाद हमे यह भी पता चला कि यह सब उसी व्यक्ति ने किया है जो हमारा प्लाट लेना चाहता था उस व्यक्ति की नियत ही खराब थी क्योंकि वह उस जमीन को अपने काले जादू के दम पर उलटे सीधे दामों में लेना चाहता था लेकिन शायद हमारी किस्मत भी खराब थी कि हमने उस जमीन को उससे पहले खरीद लिया और यह बात शायद उसे बहुत बुरी लगी थी अब हम लोग बहुत बुरे फंस चुके थे एक सप्ताह तक वह तांत्रिक  रोज रात को हमारे घर आते और साधना करते बहुत ही मुश्किल से हमें उन काली शक्तियों से छुटकारा मिला और उसके बाद से हम लोगो ने उस घर को ही छोड़ दिया क्योंकि उन काली शक्तियों से छुटकारा मिलने के बाद भी हमें अजीबो गरीब एहसास होने लगे थे तो हम लोगो ने उस घर को छोड़ना ही सही समझा और इसके बाद से आज तक हमारा परिवार खुश है |

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह भूतिया कहानी जरुर पसंद आयी होगी अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी हो तो हमारे पोस्ट को लाइक करे और भूत प्रेत की कहानियों में इंटरेस्ट रखने वाले अपने सभी दोस्तों को शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो भी जरूर कर ले |

और ऐसे ही औरभी Horror कहानिया पढने या इसे हिंदी भाषा में ही सुनने के लिए हमारे वेबसाइट scaryhifear.com पर visit जरुर करे |

Thank You

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *